विक्रांत मैसी ने किया एक्टिंग से संन्यास का ऐलान ! पोस्ट में लिखा- 'आने वाले 2025 में हम आखिरी बार...'

1 दिसंबर को विक्रांत मैसी ने सोशल मीडिया साइट इंटाग्राम पर एक पोस्ट कर सबको चौका कर रख दिया है। दरअसल 37 साल के एक्टर विक्रांत मैसी ने इंडस्ट्री छोड़ने का ऐलान कर दिया.

Dec 2, 2024 - 08:31
Dec 2, 2024 - 08:37
 44
विक्रांत मैसी ने किया एक्टिंग से संन्यास का ऐलान ! पोस्ट में लिखा- 'आने वाले 2025 में हम आखिरी बार...'
vikrant-massey-left-the-industry-announced-retirement-from-acting
Advertisement
Advertisement

12वीं फेल, द साबरमती रिपोर्ट जैसी दमदार फिल्में देने वाले एक्टर विक्रांत मैसी बॉलीवुड में कुछ उन चुनिंदा एक्टरों में से एक है जो कमर्शियल फिल्मों से अलग वैकल्पिक फिल्मों को चुनना पसंद करते हैं। टीवी से अपना करियर शुरु करने वाले मैसी ने कई तरह के रोल प्ले कर अपनी एक अलग पहचान बनाई है. लेकिन 1 दिसंबर को विक्रांत मैसी ने सोशल मीडिया साइट इंटाग्राम पर एक पोस्ट कर सबको चौका कर रख दिया है। दरअसल 37 साल के एक्टर विक्रांत मैसी ने इंडस्ट्री छोड़ने का ऐलान कर दिया. विक्रांत ने ये चौंकाने वाला फैसला ऐसे समय में लिया है जब वह अपने करियर में सफलता की पीक पर हैं.

विक्रांत ने एक्टिंग से लिया संन्यास
बता दें कि विक्रांत ने अपनी पोस्ट में लिखा है, “नमस्कार, पिछले कुछ साल और उसके बाद के साल शानदार रहे हैं. मैं आपके अमिट सपोर्ट के लिए आप सभी को धन्यवाद देता हूं. लेकिन जैसे-जैसे मैं आगे बढ़ता हूं, मुझे एहसास होता है कि अब रिकेलिब्रेट करने और घर वापस जाने का समय आ गया है. एक पति, पिता और एक बेटे के रूप में और एक अभिनेता के तौर पर भी. तो, आने वाले 2025 में हम आखिरी बार एक-दूसरे से मिलेंगे. जब तक समय सही न समझे. पिछली 2 फिल्में और कई सालों की यादें. फिर से थैंक्यू, इस बीच हर चीज़ के लिए सदैव ऋणी.”

 

विक्रांत के फैसले से सदमे में फैंस
विक्रांत की इस अनाउंसमेंट ने फैंस और सभी को हैरान कर दिया है. कई लोगों ने कमेंट सेक्शन में एक्टर के इस फैसले पर निराशा जाहिर की, एक यूजर ने लिखा, “आप ऐसा क्यों करेंगे? आपके जैसा शायद ही कोई अभिनेता हो. हमें कुछ अच्छे सिनेमा की जरूरत है." एक और ने कमेंट किया, "एक महान करियर को पीछे छोड़ते हुए," जबकि तीसरे ने लिखा, "मुझे आशा है कि यह सच नहीं है."

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow