उत्तरकाशी: 24 घंटे से ज्यादा समय से टनल में फंसे मजदूर, पाइप से पहुंचाया जा रहा खाना और ऑक्सीजन

उत्तरकाशी जिले में ब्रह्मखाल-यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर सिलक्यारा से डंडालगांव के बीच निर्माणाधीन सुरंग का एक हिस्सा रविवार सुबह अचानक ढह गया था जिसमें कि 36 मजदूर फंस गए था जिनको सुरक्षित बाहर निकालने के लिए पिछले 24 घंटों से रेस्क्यू जारी है।

इस हादसे को 24 घंटों से ज्यादा का समय हो गया है। टनल में फंसे सभी श्रमिकों को टनल में पानी की आपूर्ति के लिए बिछी पाइपलाइन के जरिए खाना और ऑक्सीजन पहुंचाया जा रहा है।

इस राहत बचाव कार्य पर खुद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी नजर बनाए हुए हैं। सभी मजदूरों को सुरक्षित निकालने के लिए SDRF, NDRF एवं स्थानीय पुलिस प्रशासन की टीमों द्वारा रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है। इस विषय में जिलाधिकारी से बात कर रेस्क्यू मिशन को तेज करने का निर्देश दिया है। सुरंग में फंसे सभी मजदूरों के सकुशल बाहर निकलने की कामना करता हूं।