UP News : 9 फरवरी से शुरू होगा विधानसभा का बजट सत्र, जानें कब बजट पेश करेगी योगी सरकार
उत्तर प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। विधानसभा का बजट सत्र 9 फरवरी से शुरू होगा, जबकि 11 फरवरी को योगी सरकार अपना बजट पेश करेगी।
उत्तर प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। विधानसभा का बजट सत्र 9 फरवरी से शुरू होगा, जबकि 11 फरवरी को योगी सरकार अपना बजट पेश करेगी। उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने मीडिया से बातचीत के दौरान यह जानकारी दी।
5 लाख रुपये तक कैशलेस इलाज की मिलेगी सुविधा
कैबिनेट बैठक में सरकार ने प्रदेश के शिक्षकों और शिक्षणेतर कर्मचारियों को बड़ी राहत दी है। अब ये कर्मचारी भी राज्य कर्मियों की तरह कैशलेस इलाज की सुविधा का लाभ उठा सकेंगे। इस प्रस्ताव को कैबिनेट से मंजूरी मिल गई है और इसे आयुष्मान भारत योजना के माध्यम से लागू किया जाएगा। इस फैसले से बेसिक शिक्षा विभाग के 11 लाख 95 हजार 391 शिक्षक और कर्मचारी माध्यमिक शिक्षा विभाग के 2 लाख 97 हजार 589 शिक्षक और कर्मचारी को 5 लाख रुपये तक कैशलेस इलाज की सुविधा मिलेगी। योजना में शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक और रसोइया भी शामिल होंगे। सरकार के अनुसार, इस योजना पर करीब 358.61 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
शहरी विकास से जुड़े अहम फैसले
कैबिनेट बैठक में शहरी विकास से संबंधित कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। इसमें वाराणसी के 18 वार्डों में सीवरेज लाइन बिछाने के लिए 266 करोड़ रुपये और गोरखपुर में 721 करोड़ रुपये की लागत से सीवरेज परियोजना को मंजूरी दी है।
बजट सत्र से पहले अहम संकेत
कैबिनेट के इन फैसलों को आगामी बजट से पहले सरकार के बड़े संकेत के तौर पर देखा जा रहा है। शिक्षा, स्वास्थ्य, युवा और शहरी विकास पर फोकस साफ तौर पर योगी सरकार की प्राथमिकताओं को दर्शाता है।
What's Your Reaction?