आंगनवाड़ियों में बच्चों की ग्रोथ की होगी नियमित मॉनिटरिंग, लंबाई और ऊंचाई का रखा जाएगा रिकॉर्ड

Aug 7, 2024 - 12:34
 19
आंगनवाड़ियों में बच्चों की ग्रोथ की होगी नियमित मॉनिटरिंग, लंबाई और ऊंचाई का रखा जाएगा रिकॉर्ड
आंगनवाड़ियों में बच्चों की ग्रोथ की होगी नियमित मॉनिटरिंग, लंबाई और ऊंचाई का रखा जाएगा रिकॉर्ड

एमएच वन ब्यूरो, चंडीगढ़:

हरियाणा के महिला एवं बाल विकास मंत्री असीम गोयल नन्यौला ने बताया कि बच्चे देश की नींव होते हैं। इसलिए राज्य सरकार ने आंगनवाड़ियों में जन्म से ही इनकी ग्रोथ-मॉनिटरिंग करने का निर्णय लिया है। इसके लिए जल्द ही लगभग 7.18  करोड़ रूपए की लागत से मॉनिटरिंग-उपकरण खरीदे जाएंगे। हाई पॉवर परचेज कमेटी की बैठक में इस बारे में मंजूरी दे दी गई है। इनके अलावा  राज्य की सभी आंगनवाड़ियों में दाखिला लेने वाले बच्चों के लिए दूध पीने हेतु अलग-अलग गिलास ख़रीदने की भी मंजूरी दी गई है ताकि इंफेक्शन फैलने की सम्भावना न रहे।

असीम गोयल नन्यौला ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में बच्चों और महिलाओं के विकास के प्रति संकल्पबद्ध है। इसी कारण से आंगनवाड़ियों के माध्यम से गर्भवती महिलाओं और छोटे बच्चों के पोषण के लिए विशेष ध्यान दिया जा रहा है। पोषक तत्वों से भरपूर खाद्य पदार्थों के अलावा बच्चों को दूध भी दिया जाता है ताकि उनका संतुलित विकास हो। इन सभी बच्चों को अलग -अलग स्टील के गिलास उपलब्ध करवाए जाएंगे जो कि पानी और दूध पीने में प्रयोग किए जा सकेंगे।  इससे बच्चों में परस्पर इन्फेक्शन फैलने की सम्भावना भी नहीं रहेगी।

महिला एवं बाल विकास मंत्री ने बताया कि राज्य सरकार आंगनवाड़ियों में प्रवेश लेने वाले बच्चों की ग्रोथ को लगातार मॉनिटरिंग करेगी। इसमें बच्चों के वज़न से लेकर उनकी लंबाई आदि की भी जांच की जाएगी ताकि उनके स्वास्थ्य मानकों को पूरा किया जा सके। यही नहीं छोटे शिशुओं की माताओं का वजन करने के लिए मशीन खरीदी जा रही हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश की सभी आंगनवाड़ियों में इन्फ़ैन्टोमीटर, स्टेडियोमीटर, वज़न तोलने के लिए वेइंग स्केल ( शिशुओं के लिए ) तथा डिजिटल वेइंग स्केल ( माता और बच्चे के लिए ) खरीदी जा रही हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow