हरियाणा में BJP की लिस्ट जारी होते ही मची भगदड़,  अब पूर्व मंत्री ने भी पार्टी को कहा अलविदा, रणजीत चौटाला ने बुलाई समर्थकों की मीटिंग

हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी के उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करते ही पार्टी में भगदड़ मच गई है। बीजेपी ने 67 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करने के थोड़ी देर बाद ही एक के बाद एक नेताओं के इस्तीफे की झड़ी लग गई। जहां हरियाणा बीजेपी में अब तक कई बड़े इस्तीफे हो चुके हैं। वहीं, रणजीत चौटाला ने समर्थकों की मीटिंग बुला ली है।

Sep 5, 2024 - 11:33
Sep 5, 2024 - 11:37
 30
हरियाणा में BJP की लिस्ट जारी होते ही मची भगदड़,  अब पूर्व मंत्री ने भी पार्टी को कहा अलविदा, रणजीत चौटाला ने बुलाई समर्थकों की मीटिंग
हरियाणा में BJP की लिस्ट जारी होते ही मची भगदड़,  अब पूर्व मंत्री ने भी पार्टी को कहा अलविदा, रणजीत चौटाला ने बुलाई समर्थकों की मीटिंग

चंद्रशेखर धरणी, चंडीगढ़:

हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी के उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करते ही पार्टी में भगदड़ मच गई है। बीजेपी ने 67 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करने के थोड़ी देर बाद ही एक के बाद एक नेताओं के इस्तीफे की झड़ी लग गई। जहां हरियाणा बीजेपी में अब तक कई बड़े इस्तीफे हो चुके हैं। वहीं, रणजीत चौटाला ने समर्थकों की मीटिंग बुला ली है।

हरियाणा बीजेपी में अब तक के बड़े इस्तीफे

  • हरियाणा बीजेपी ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मंत्री कर्णदेव कंबोज ने बीजेपी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया। कंबोज इंद्री विधानसभा से टिकट कटने से नाराज थे। उन्होंने पार्टी पर अनदेखी का आरोप लगाकर सभी पदों से इस्तीफा दिया है। कंबोज ने कहा अगला फैसला मेरे समर्थक जो करेंगे उस पर रहूंगा।
  • दादरी किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष विकास उर्फ भल्ले ने बीजेपी से इस्तीफा दिया।
  • रतिया से बीजेपी विधायक लक्ष्मण नापा ने बीजेपी को अलविदा कहा।
  • सोनीपत से बीजेपी युवा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं विधानसभा चुनाव प्रभारी अमित जैन ने इस्तीफा दे दिया।
  • जेजेपी से बीजेपी में शामिल हुए पूर्व मंत्री अनूप धानक को उकलाना से बीजेपी द्वारा उम्मीदवार बनाए जाने के विरोध में वहां से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे बीजेपी नेता शमशेर गिल ने अपना इस्तीफा पार्टी अध्यक्ष को भेजा है।
  • हरियाणा बीजेपी किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सुखविंदर मांडी ने बीजेपी से दिया इस्तीफा।
  • हिसार से बीजेपी नेता दर्शन गिरी महाराज ने बीजेपी से इस्तीफा दिया।
  • बीजेपी की वरिष्ठ नेत्री सीमा गैबीपुर ने पार्टी के सभी पदों से तुरंत प्रभाव से दिया इस्तीफा।

रणजीत चौटाला ने समर्थकों की बैठक बुलाई

रानियां से देवीलाल के बेटे रणजीत चौटाला की टिकट कटने पर उन्होंने आज सिरसा में अपने निवास स्थान पर समर्थकों की बैठक बुलाई है। रणजीत चौटाला सरकार में बिजली मंत्री हैं और हिसार से लोकसभा चुनाव लड़ चुके हैं, लेकिन जीत नहीं सके। इसके बाद से ही उन्होंने बगावती तेवर दिखाने शुरू कर दिए थे। अब टिकट कटने के बाद वह आगामी रणनीति बनाएंगे। रणजीत चौटाला निर्दलीय ही चुनाव मैदान में उतर सकते हैं। हालांकि, वह कांग्रेस के भी संपर्क में हैं। सोनीपत से कविता जैन भी बगावत पर उतर आई हैं। उनके पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि वह BJP उम्मीदवार के खिलाफ निर्दलीय चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही हैं। कविता जैन पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्‌टर के OSD रह चुके राजीव जैन की पत्नी हैं।

हिसार उपाध्यक्ष तरूण जैन ने बुलाई समर्थकों की बैठक

हिसार में भाजपा के मौजूदा विधायक और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. कमल गुप्ता की खुले तौर पर आलोचना करने वाले और दोबारा टिकट न मिलने पर पार्टी छोड़ने की घोषणा करने वाले भाजपा नेता तरूण जैन ने बगावत कर दी है। उन्होंने सुबह 10 बजे अपने आवास पर समर्थकों की बैठक बुलाई है। इस बैठक में वह समर्थकों से राय शुमारी कर पार्टी छोड़ने का ऐलान कर सकते हैं। तरूण जैन खुद को टिकट की दौड़ में बता रहे थे। हालांकि, टिकट के लिस्ट में उनका नाम पहले दिन से ही पैनल में नहीं था। सावित्री जिंदल और मंत्री डॉ. कमल गुप्ता में से एक को ही टिकट दिया जा सकता था। पार्टी ने पुराने नेता डॉ. कमल गुप्ता पर विश्वास जताया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow