लाडो की जीत पर सिटी ब्यूटीफुल में भी जश्न का माहौल, चंडीगढ़ से मनु भाकर का है गहरा नाता
सज्जन कुमार, चंडीगढ़:
अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन करने वाले अनेक खिलाडी चंडीगढ़ के डीएवी कॉलेज के छात्र रहे है। पेरिस ओलम्पिक 10 मीटर एयर पिस्टल में ब्रॉन्ज़ मैडल हासिल करने वाली मनु भाकर वर्तमान में इस कॉलेज की छात्रा है। मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले की रहने वाली है। वर्तमान में उनका परिवार फ़रीदाबाद में रहता है वर्तमान में मनु डीएवी कॉलेज में पोस्ट ग्रेजुएशन डिप्लमा इन मॉस कम्युनिकेशन की छात्र है। कॉलेज को उम्मीद है की दो और मेडल मनु भाकर जितने वाली है। एक मिक्स टीम इवेंट 10 मीटर एयर पिस्टल जिसमें सरबजोत के साथ पार्टिसिपेट करेंगी जिसको लेकर पूरी उम्मीद है वहीँ 25 मीटर एयर पिस्टल में भी मनु की तैयारियां बेहतरीन है और इसमें भी उनके मैडल लाने की पूरी उम्मीदें है। कपिल देव, योगराज सिंह, युवराज सिंह, युजवेंद्र चहल जैसे खिलाडी डीएवी कॉलेज के छात्र रह चुके हैं।
कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ रीटा जैन ने बताया की कॉलेज के लिए ही नहीं बल्कि पुरे देश के लिए गौरव की बात है की मनु ने ओलम्पिक में ब्रॉन्ज मैडल जीतकर देश का नाम रोशन किया है। मनु पोस्ट ग्रेजुएशन डिप्लोमा इन मास कम्युनिकेशन वर्ष 2024 - 2025 सत्र में हमारे कॉलेज की छात्रा है। इससे पहले मनु डीएवी कॉलेज में एमए पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन की छात्रा भी रह चुकी है। मनु भाकर ने डीएवी कॉलेज को वर्ल्ड मैप पर पहुँचाया है जिससे कॉलेज प्रबंधन फुले नहीं समा रहा है।
प्रिंसिपल रीटा जैन ने बताया की एक छात्रा के तौर पर मनु भाकर मेहनती और पढ़ाई में धयान केंद्रित करने वाली छात्रा है और खेल के मैदान में भी ऐसे ही उत्साह रखती है। डॉ रीटा जैन ने कहा की डीएवी कॉलेज के अनेक छात्रों ने कॉलेज और देश का नाम रोशन किया है। कपिल देव , युवराज सिंह, युवी चहल , दिनेश मोंगिया, अंजू मोदगिल आदि डीएवी के छात्र रह चुके है जिन्होंने देश का नाम रोशन किया है। वहीं अब क्रिकेट के साथ साथ शूटिंग में भी कॉलेज के छात्रों ने शुरुआत की है। उम्म्मीद है की आगामी समय में कुछ और मेडल डीएवी कॉलेज के छात्र लेकर आएंगे।
फिजिकल एजुकेशन के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ योगेश ने जानकारी देते हुए कहा की मनु से दो और मेडल लाने की उम्मीद की जा रही है। एक मिक्स टीम इवेंट 10 मीटर एयर पिस्टल जिसमें सरबजोत के साथ पार्टिसिपेट करेंगी जिसको लेकर पूरी उम्मीद है की गोल्ड मेडल लाया जाएगा। 25 मीटर एयर पिस्टल में भी मनु की तैयारियां बेहतरीन है और इसमें भी उनके मेडल लाने की पूरी उम्मीदें है। एचओडी डॉ. अमरेंद्र मान पेरिस ओलम्पिक में बच्चो का मनोबल बढाने के लिए उनके साथ गए है।
मनु भाकर के साथ वर्तमान में कॉलेज के छात्र सरबजोत सिंह, विजय वीर सिद्धू और तीन कॉलेज के एलुमनाई भी पेरिस ओलम्पिक में भाग ले रहे हैं। भारत ने क्रिकेट में चार वर्ल्डकप जीते है और इनमें डीएवी का एलुम्नाई रहा है। कपिल देव, योगराज सिंह, युवराज सिंह, युजवेंद्र चहल जैसे खिलाडी डीएवी कॉलेज के छात्र रहे है। मनु भाकर ने खेल के साथ साथ पढाई में भी मेहनत की है। शिक्षा को भी कभी उन्होंने दूसरे नंबर पर नहीं रहा।
What's Your Reaction?