बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धनखड़ ने कांग्रेस के कुलदीप वत्स को भेजा लीगल नोटिस, वत्स ने लगाए थे काम में रोड़ा बनने के आरोप 

Jul 30, 2024 - 13:32
 17
बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धनखड़ ने कांग्रेस के कुलदीप वत्स को भेजा लीगल नोटिस, वत्स ने लगाए थे काम में रोड़ा बनने के आरोप 
बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धनखड़ ने कांग्रेस के कुलदीप वत्स को भेजा लीगल नोटिस, वत्स ने लगाए थे काम में रोड़ा बनने के आरोप 

चंद्रशेखर धरणी, चंडीगढ़:

हरियाणा कांग्रेस के विधायक कुलदीप वत्स को भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ओपी धनखड़ के खिलाफ बयानबाजी करना महंगा पड़ गया है। भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष धनखड़ ने वत्स को अपने वकील के जरिए लीगल नोटिस भेजा है। धनखड़ ने लीगल नोटिस के माध्यम से 15 दिन के अंदर कांग्रेस विधायक कुलदीप वत्स से उन पर लगाए गए आरोपों का जवाब देने को कहा है। 

धनखड़ ने कहा कि यदि विधायक सबूत नहीं दे पाए तो उन्हें बादली हलके की जनता और उनसे बिना शर्त माफी मांगनी होगी। लीगल नोटिस के अनुसार यदि कुलदीप वत्स अपने द्वारा लगाए गए आरोपों के सबूत नहीं दे पाते और माफी नहीं मांगते है तो ऐसे में ओपी धनखड़ उन पर कानूनी कार्रवाई करवा सकते हैं। बता दें कि बादली से कांग्रेस विधायक कुलदीप वत्स ने एक प्रेस वार्ता में बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव ओपी धनखड़ पर हलके के विकास में बाधा डालने के आरोप लगाए थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow