केंद्रीय मंत्रियों और किसान नेताओं के बीच हुई बैठक रही बेनतीजा, रविवार को होगी अगली बैठक

केंद्रीय मंत्रियों और किसान नेताओं के बीच बृहस्पतिवार-शुक्रवार की रात को हुई तीसरे दौर की बैठक बेनतीजा रही जिसके बाद अब चौथे दौर के लिए अगली वार्ता रविवार को की जाएगी |

किसानों के साथ हुई बातचीत के बात केंद्रीय कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि “आज सरकार और किसान नेताओं के बीच बहुत सकारात्मक चर्चा हुई। किसान यूनियन द्वारा उठाए गए विषयों पर ध्यान केंद्रित करते हुए हमने फैसला किया है कि अगली बैठक रविवार को की जाएगी साथ ही हम लोग सभी समस्याओं का समाधान शांतिपूर्ण निकालेंगे।

केंद्रीय मंत्रियों और किसान नेताओं के बीच तीसरे दौर की बैठक रात लगभग एक बजे तक चली। इस बैठक में किसान नेता न्यूनतम समर्थन मूल्य पर अड़े रहे साथ ही उन्होंने हरियाणा सरकार और पुलिस की ओर से किए गए बल प्रयोग पर कड़ी आपत्ति जताई।

बता दें कि इस बैठक में सरकार की ओर से केंद्रीय कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा, केंद्रीय मंत्री पियूष गोयल और केंद्रीय राज्यमंत्री नित्यानंद राय शामिल हुए थे।