जिले में इस सीजन के दौरान लगभग 10 लाख नए पौधे लगाने का लक्ष्य: तरनतारन डीसी

Jul 18, 2024 - 09:12
 19
जिले में इस सीजन के दौरान लगभग 10 लाख नए पौधे लगाने का लक्ष्य: तरनतारन डीसी
जिले में इस सीजन के दौरान लगभग 10 लाख नए पौधे लगाने का लक्ष्य: तरनतारन डीसी
Advertisement
Advertisement

डिप्टी कमिश्नर तरनतारन संदीप कुमार ने पंजाब सरकार की ओर से अधिकाधिक पौधे लगाने की मुहिम को मुकम्मल करने और विभिन्न विभागों की ओर से पौधे लगाने के चल रहे काम की प्रगति का जायजा लेने के लिए जिला प्रशासनिक कांप्लेक्स तरनतारन में सभी विभागों के अधिकारियों के साथ विशेष मीटिंग की।

इस अवसर पर डिप्टी कमिश्नर तरनतारन वरिंदरपाल सिंह बाजवा, एसडीएम तरनतारन सिमरनदीप सिंह, एसडीएम पट्टी किरपालवीर सिंह, एसडीएम खडूर साहिब सचिन पाठक, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी हरजिंदर सिंह संधू और मुख्य कृषि अधिकारी हरपाल सिंह पन्नू के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक के दौरान डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि इस सीजन के दौरान जिला तरनतारन में 10 लाख नये पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है तथा अब तक विभिन्न विभागों द्वारा लगभग 01 लाख 70 हजार पौधे लगाए जा चुके हैं।

उन्होंने बताया कि ये पौधे विभिन्न विभागों, सरकारी कार्यालयों, पंचायत स्थलों, वन विभाग के अधीन स्थानों, सरकारी व निजी नलकूपों आदि के अंतर्गत सड़कों के किनारे लगाए जा रहे हैं।

विभागों की प्रगति कम पाई गई तथा उन्हें यथाशीघ्र अपना लक्ष्य पूरा करना चाहिए। इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि इस अभियान में हर विभाग बढ़-चढ़कर हिस्सा लें। 

उन्होंने कहा कि जिन स्कूलों में खाली जगहों पर पौधे लगाए जा रहे हैं, वहां उनका रखरखाव भी सुनिश्चित किया जाए। अधिक से अधिक पौधे लगाएं। उपायुक्त ने कहा कि वे इस अभियान की साप्ताहिक आधार पर निगरानी करेंगे तथा किसी भी प्रकार की चूक बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow