तरनतारन उपचुनाव: मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने किया रोड शो, चुनाव प्रचार हुआ तेज
तरनतारन उपचुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी लगातार बढ़ती जा रही है। सभी दलों के नेता अपने-अपने उम्मीदवारों के समर्थन में मैदान में उतर चुके हैं और जोर-शोर से प्रचार अभियान चला रहे हैं।
इसी कड़ी में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने सोमवार को तरनतारन में रोड शो किया। इस दौरान उन्होंने जनता से पार्टी उम्मीदवार के पक्ष में वोट डालने की अपील की।
मुख्यमंत्री मान के साथ पार्टी के कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे और उन्होंने रोड शो में भाग लेकर जनसमर्थन जुटाने की कोशिश की। पूरे कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ताओं और समर्थकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।
तरनतारन उपचुनाव को लेकर अब सभी राजनीतिक पार्टियां अपने प्रचार अभियान को और तेज कर रही हैं, जिससे मुकाबला और दिलचस्प होता जा रहा है।
What's Your Reaction?