पेरिस ओलंपिक से पहले 90 मीटर भाला फेंक सकता हूं: नीरज चोपड़ा

ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा पेरिस ओलंपिक से पहले 90 मीटर दूर भाला फेंकने का लक्ष्य बनाये हैं और उनका कहना है कि जिस तरह से उनकी तैयारी चल रही है, यह किसी भी समय हो सकता है।

चोपड़ा ने अपना 89.94 मीटर का सर्वश्रेष्ठ थ्रो 2022 स्टॉकहोम डायमंड लीग के दौरान फेंका था। ट्रेनिंग में वह 90 मीटर दूर भाला फेंक चुके हैं लेकिन प्रतियोगिता में वह अभी तक इसकी बराबरी नहीं कर पाये हैं।

पेरिस में अपने ओलंपिक स्वर्ण पदक को बरकरार रखने का लक्ष्य बनाने वाले इस 26 साल के एथलीट ने गुरुवार को कहा, ‘‘मैं पेरिस ओलंपिक से पहले 90 मीटर दूर भाला फेंकने का प्रयास करूंगा। उम्मीद करता हूं कि यह पेरिस ओलंपिक से पहले हो जाये। वैसे अभी हर चीज सही दिशा में आगे बढ़ रही है इसलिये लोगों को शायद ओलंपिक तक इंतजार नहीं करना पड़े और यह इससे पहले ही हो जाये। तैयारियां अच्छी चल रही हैं। ’’

मौजूदा विश्व चैम्पियन के लिए सत्र से इतर अभ्यास अच्छा रहा है जिसमें उन्होंने अपनी फिटनेस और ‘स्ट्रेंथ’ पर ध्यान लगाया है। उन्होंने कहा, ‘‘सत्र के शुरू में ध्यान फिटनेस और ‘स्ट्रेंथ’ पर था, जिसमें भाला फेंकने की कोई विशेष ट्रेनिंग नहीं थी। मुझे लगता है कि इससे मेरी तकनीक में काफी सुधार हुआ। साथ ही दक्षिण अफ्रीका और तुर्की में भी ‘स्ट्रेंथ’ एंव अनुकूलन ट्रेनिंग अच्छी रही। ’’

चोपड़ा ने कहा कि तोक्यो ओलंपिक की सफलता के बाद उनका आत्मविश्वास काफी बढ़ गया है जिससे उन्हें पेरिस ओलंपिक में काफी मदद मिलेगी।

उन्होंने कहा, ‘‘यह मेरा दूसरा ओलंपिक है इसलिये इस बार मैं पेरिस के लिए मानसिक और शारीरिक रूप से तैयार हूं। जहां तक मानसिक ट्रेनिंग की बात है तो मैंने ज्यादा कुछ नहीं किया है, लेकिन मैं जानता हूं कि यह मेरा दूसरा ओलंपिक है। ’’

चोपड़ा ने कहा, ‘‘तोक्यो से पहले मेरी जो कमियां थीं, मैंने उन पर पेरिस की तैयारियों के दौरान काम किया है। सबसे अच्छी बात है कि तैयारी सही दिशा में आगे बढ़ रही हैं और मैं काफी सकारात्मक हूं। ’’

किशोर जेना ने हांगझोउ एशियाड में 87.54 मीटर के थ्रो से रजत पदक जीता था जिससे भारत इस महाद्वीपीय प्रतियोगिता में पहला और दूसरा स्थान हासिल करने में सफल रहा।

चोपड़ा ने कहा कि अगर यह 28 साल का एथलीट उनसे पहले 90 मीटर की दूरी पर भाला फेंक देगा तो उन्हें हैरानी नहीं होगी।

चोपड़ा ने कहा, ‘‘उसने जिस तरह से विश्व चैम्पियनशिप और एशियाई खेलों में प्रगति की है, उसे देखते हुए किशोर मुझसे पहले भी 90 मीटर दूर भाला फेंक सकता है। 90 मीटर अटका हुआ है, लेकिन कभी ना कभी तो जायेगा। ’’

स्विट्जरलैंड टूरिज्म विभाग ने नीरज चोपड़ा को सम्मानित किया

नीरज चोपड़ा ने सैलानियों के आकर्षण के लिए अपना एक जैबलिन दान कर दिया। उसे प्लेक के साथ रखा गया है। अब वे रोजर फेडरर और गोल्फर रोरी मैकलरॉय जैसे स्टार में शुमार हो गए हैं। आइस पैलेस में उनके भी प्लेक हैं।

नीरज चोपड़ा के पहले थ्रो के मामले में अंजू ने चीन के अधिकारियों पर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया

भारत के स्टार खिलाड़ी ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा के भाला फेंक स्पर्धा के दौरान पहला थ्रो को नहीं मापे जाने पर बड़ा विवाद पैदा हो गया है तथा अपने जमाने की दिग्गज एथलीट अंजू बॉबी जार्ज ने चीन के अधिकारियों पर ‘धोखाधड़ी का प्रयास करने’ और भारतीयों को जानबूझकर निशाना बनाने का आरोप लगाया।.

ऐसा लग रहा था कि चोपड़ा ने 85 मीटर की दूरी को पार किया है लेकिन हैरानी की बात यह रही कि अधिकारियों ने इसको रिकॉर्ड नहीं किया और बाद में उन्होंने इसका कोई कारण भी नहीं बताया।

नीरज चोपड़ा और किशोर जेना को स्वर्ण और रजत, भारत को ट्रैक और फील्ड में सात पदक

ओलंपिक और विश्व चैम्पियन नीरज चोपड़ा ने तकनीकी बाधाओं और हमवतन किशोर जेना से मिली कड़ी चुनौती से उबरते हुए इस सत्र का अपना सर्वश्रेष्ठ 88 . 88 मीटर का थ्रो फेंककर एशियाई खेलों की भालाफेंक स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता जबकि पुरूषों की 400 मीटर रिले टीम ने भी अपना खिताब बरकरार रखा ।

भारत ने बुधवार को कुल 12 पदक जीते जिनमें से सात ट्रैक और फील्ड में मिले । अब तक 81 पदकों के साथ भारत का एशियाई खेलों में यह सवश्रेष्ठ प्रदर्शन है । पिछली बार जकार्ता में भारत ने 70 पदक जीते थे ।

अगले कुछ दिनों में भारत को और पदक मिलने की उम्मीद है जिससे सौ नहीं तो 90 पार पदक तो जरूर हो जायेंगे ।

भालाफेंक में चोपड़ा का स्वर्ण तय माना जा रहा था लेकिन जेना ने एक समय 86 .77 मीटर के अपने तीसरे थ्रो के साथ बढत भी बना ली थी लेकिन पिछली बार के चैम्पियन चोपड़ा ने अपने चौथे थ्रो पर 88 . 88 मीटर फेंककर फिर बढत बना ली ।

जेना ने 87 . 54 मीटर के साथ रजत पदक हासिल किया । जीत के बाद भारतीय खेमा खुशी से उछलता नजर आया । इससे पहले चोपड़ा का पहला थ्रो इलेक्ट्रॉनिक मशीन में गड़बड़ी आने से दर्ज नहीं किया जा सका ।

चोपड़ा ने स्वर्ण जीतने के बाद कहा ,‘‘ मेरा पहला थ्रो बहुत अच्छा गया था लेकिन उसे रिकॉर्ड नहीं किया जा सका । मैं जेना के लिये बहुत खुश हूं । मुझे इस मुकाबले में बहुत मजा आया । हमें इस तरह की प्रतिस्पर्धा की आदत है ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ उसके बढत बनाने के बाद यह बहुत रोचक हो गया ।’’

जेना ने इसके साथ ही पेरिस ओलंपिक 2024 के लिये भी क्वालीफाई कर लिया जबकि चोपड़ा अगस्त में बुडापेस्ट में हुई विश्व चैम्पियनशिप में 88 . 77 मीटर का थ्रो फेंककर क्वालीफाई कर चुके हैं । ओलंपिक क्वालीफिकेशन मार्क 85 . 50 मीटर है ।

चोपड़ा ने 82.38, 84.49, 88.8 और 80 . 80 मीटर के थ्रो फेंके । उनका तीसरा और छठा थ्रो फाउल रहा । वहीं जेना ने 81.26,

79.76, 86.77 और 87.54 के थ्रो फेंके । उनका पांचवां और छठा थ्रो फाउल रहा ।

जापान के डीन रौड्रिक गेंकी ने 82 . 68 मीटर के थ्रो के साथ कांस्य पदक जीता ।

इसके कुछ पल बाद ही अनस मोहम्मद याहिया, अमोज जैकब, मुहम्मद अजमल वी और राजेश रमेश की चौकड़ी ने 3 : 01 . 58 सेकंड का समय निकालकर पुरूषों की चार गुणा 400 मीटर रिले दौड़ में स्वर्ण पदक जीता ।

भारत की वित्या रामराज, ऐश्वर्य मिश्रा, प्राची और शुभा वेंकटेशन ने महिला वर्ग में रजत पदक हासिल किया ।

भारतीय चौकड़ी ने 3 : 27 . 85 सेकंड का समय निकाला जबकि बहरीन ने स्वर्ण और श्रीलंका ने कांस्य पदक जीता ।

हरमिलन बैंस और अविनाश साबले ने क्रमश: महिलाओं की 800 मीटर और पुरूषों की 5000 मीटर दौड़ में रजत पदक जीते । हरमिलन ने 2 : 03 . 75 सेकंड और साबले ने 13 . 21 . 09 मिनट का समय निकाला ।

इससे पहले सुबह भारत के पैदल चाल खिलाड़ियों मंजू रानी और राम बाबू ने 35 किमी मिश्रित टीम स्पर्धा में कांस्य पदक जीता।

महिला और पुरुष स्पर्धाओं में राष्ट्रीय रिकॉर्ड धारक मंजू और राम बाबू ने कुल पांच घंटे 51 मिनट 14 सेकेंड के समय के साथ तीसरा स्थान हासिल किया। चीन (पांच घंटे 16 मिनट 41 सेकेंड) को स्वर्ण जबकि जापान (पांच घंटे, 22 मिनट 11 सेकेंड) को रजत पदक मिला।

पुरूषों की ऊंची कूद में अनिल कुशारे 2 . 26 मीटर के साथ चौथे स्थान पर रहे । उन्हें पदक जीतने के लिये 2 . 29 मीटर की कूद लगानी थी । जेस्सी संदेश 2 . 19 मीटर के साथ नौवे स्थान पर रहे । महिलाओं की त्रिकूद में शीना वी नेल्लिकल छठे स्थान पर रही ।

फिर से नीरज चोपड़ा ने रचा इतिहास, Neeraj Chopra ने भारत को दिलाया 17वां गोल्ड

भारत के स्टार जैवलीन थ्रो एथलीट नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने चीन के हांगझोउ में जारी 19वें एशियन गेम्स में इतिहास रच दिया है। बता दें नीरज के अलावा किशोर जेना ने भारत के लिए सिल्वर मेडल जीता। हालांकि नीरज के लिए शुरुआत कुछ खास नहीं रही थी। मौजूदा ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा से एशियाड में इसी प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही थी और उन्होंने देशवासियों को निराश नहीं किया। इस एशियाई खेलों में भारत ने अभी तक 17 गोल्ड अपने नाम कर लिए हैं।

पाकिस्तान: जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ‘समय पर’ चुनाव सुनिश्चित नहीं करने को लेकर राष्ट्रपति अल्वी से नाखुश

पाकिस्तान की जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान राष्ट्रपति आरिफ अल्वी से नाखुश हैं कि उन्होंने संसद के निचले सदन ‘नेशनल असेंबली’ के विघटन के बाद 90 दिन के अंदर आम चुनाव सुनिश्चित करने के लिए अपनी संवैधानिक शक्तियों का इस्तेमाल नहीं किया। इमरान की बहन ने यह जानकारी बुधवार को दी।

‘जियो न्यूज’ ने बताया कि जिन्ना हाउस हमले की सुनवाई के बाद संवाददाताओं से बातचीत में अलीमा ने कहा कि उनके भाई और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के प्रमुख इमरान इस बात से नाराज थे कि राष्ट्रपति ने चुनाव के लिए एक विशिष्ट तारीख की घोषणा करने के बजाय केवल एक ‘कट-ऑफ’ तारीख की घोषणा की। अलीमा ने यह भी कहा कि 70 वर्षीय खान जेल में वजन कम होने के बावजूद जेल में बहुत उत्साहित थे।

पिछले महीने पाकिस्तान चुनाव आयोग (ईसीपी) प्रमुख को लिखे एक पत्र में अल्वी, जो इमरान खान की पार्टी पीटीआई के संस्थापक सदस्य हैं, ने सुझाव दिया था कि संविधान के अनुच्छेद 48(5) के अनुसार, राष्ट्रपति के पास ’नेशनल असेंबली’ के विघटन के 90 दिनों के भीतर चुनाव कराने का अधिकार है।

राष्ट्रपति का पत्र स्पष्ट रूप से उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा क्योंकि पीटीआई चाहती थी कि मुख्य चुनाव आयुक्त को ‘कट-ऑफ’ तारीख का सुझाव देने के बजाय राष्ट्रपति अल्वी चुनाव की सटीक तारीख की घोषणा करें।

हालांकि, ईसीपी ने उनके सुझाव पर टिप्पणी करने से परहेज किया और बाद में घोषणा की कि चुनाव जनवरी 2024 के अंतिम सप्ताह में होंगे।

नेशनल असेंबली को नौ अगस्त को भंग कर दिया गया था और संवैधानिक रूप से आम चुनाव 90 दिन के भीतर होने चाहिए, लेकिन परिसीमन प्रक्रिया के कारण शीर्ष चुनाव निकाय द्वारा प्रक्रिया में देरी हुई। इस साल हुई नयी जनगणना के मद्देनजर परिसीमन प्रक्रिया अनिवार्य हो गई थी।

अलीमा ने यह भी कहा कि पीटीआई प्रमुख का मानना ​​है कि सिफर मामले (गोपनीय राजनयिक दस्तावेज का लीक होना) में उन्हें लंबे समय तक जेल में रखने की साजिश रची जा रही है।

मैं दिमाग से चोट का ख्याल भी निकाल देना चाहता हूं : नीरज चोपड़ा

लंबे समय से ग्रोइन की चोट से परेशान ओलंपिक चैम्पियन नीरज चोपड़ा एशियाई खेलों में इस चोट के बारे में सोचना भी नहीं चाहते ।

चोपड़ा ने जकार्ता में 2018 में भालाफेंक स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता था ।

इस चोट के बावजूद उन्होंने इस सत्र में अगस्त में बुडापेस्ट में विश्व चैम्पियनशिप जीती और सितंबर में डायमंड लीग में दूसरे स्थान पर रहे ।

उन्होंने कहा ,‘‘ मैं स्विटजरलैंड में अभ्यास और इत्मीनान से रिहैब के बाद यहां आया हूं । उम्मीद है कि सौ फीसदी देकर पदक जीत सकूंगा ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ चोट तो अभी भी है । पिछले साल भी मसला था लेकिन मुझे बेहतर लग रहा था । मुझे ख्याल रखना होगा क्योंकि पेरिस ओलंपिक की तैयारी भी है । इस तरह की चीजें शीर्ष स्तर पर खेलने वाले एथलीटों के साथ होती रहती है ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ मैने विश्व चैम्पियनशिप के दौरान भी इसके बारे में सोचने की बजाय अपने थ्रो पर फोकस किया । मैं इस समय भी चोट का ख्याल भी दिमाग में नहीं लाना चाहता ।’’

नीरज चोपड़ा के बुलाते ही झंडा भूल दौड़ पड़े अरशद नदीम, PAK एथलीट ने तिरंगे के साथ फोटो खिंचवाई

वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत को पहला गोल्ड मेडल दिलाने नीरज चोपड़ा को देश भर भर से बधाई मिल रही है। बता दें वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 2023 में गोल्ड जीतने वाले नीरज चोपड़ा और पाकिस्तान के जेवलिन थ्रोअर अरशद नदीम का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वहीं देखा जा सकता है कि फोटो सेशन के दौरान नीरज और याकूब वेदलेच झंडा लेकर खड़े थे। नदीम के पास पाकिस्तान का झंडा नहीं था। नदीम आए और चोपड़ा के पास आकर खड़े हो गए। दोनों ने तिरंगे के साथ फोटो खिंचवाई।

पहला थ्रो हुआ मिस, दूसरे थ्रो में नीरज चोपड़ा ने रचा इतिहास

विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 2023 में नीरज चोपड़ा ने स्वर्ण पदक जीतकर नया इतिहास रच दिया। भारत के लिए विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप की ट्रैक एंड फील्ड कैटेगरी में यह पहला गोल्ड मेडल है।

World Athletics Championship: नीरज चोपड़ा पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई, वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में 88.77 मीटर जेवलिन किया थ्रो

नीरज चोपड़ा ने अपना शानदार फॉर्म बरकरार रखा है। बता दें भारत के स्टार जेवलिन थ्रोवर नीरज चोपड़ा ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 2023 के क्वालिफाइंग राउंड में शुक्रवार को 88.77 मीटर थ्रो किया। नीरज चोपड़ा को इस बार स्वर्ण पदक का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। बता दें पेरिस ओलिंपिक की शुरुआत 26 जुलाई 2024 से होगी। वहीं, वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप का फाइनल 27 अगस्त यानी रविवार को खेला जाएगा।