जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान द्वारा दागे गए मोर्टार, BSF ने किए निष्क्रिय

पिछले बृहस्पतिवार देर रात से अरनिया सेक्टर में पाकिस्तान रेंजर्स द्वारा अकारण की जा रही गोलाबारी में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के दो जवान और एक महिला घायल हो गई।

बीते 10 दिनों में संघर्ष विराम उल्लंघन की यह तीसरी घटना है। इस घटना पर बीएसएफ जवानों ने पाकिस्तान रेंजर्स के समक्ष कड़ा विरोध दर्ज कराया है

तरनतारन: BSF ने अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पास तीन किलोग्राम हेरोइन सहित चार कारतूस बरामद किए

अधिकारी ने बताया कि पैकेट में से .30 मिमी हथियार के चार कारतूस भी बरामद किए गए। उन्होंने कहा कि ऐसा संदेह है कि इस पैकेज को ड्रोन से गिराया गया क्योंकि इसमें एक लोहे का छल्ला जुड़ा मिला है।

जम्मू-कश्मीर: LOC पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम, एक आतंकवादी भी ढेर

सोमवार सुबह इलाके की तलाशी के दौरान एक आतंकवादी का शव बरामद किया गया।अधिकारियों के मुताबिक, इलाके में तलाश अभियान जारी है।

जम्मू: पाकिस्तानी सैनिकों ने भारतीय चौकियों पर की गोलीबारी, BSF का एक जवान और 4 नागरिक घायल

सेना के अधिकारियों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार भारतीय जवान पाकिस्तान की ओर से हुई इस फायरिंग का ‘मुंहतोड़’ जवाब दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि पाकिस्तानी सैनिकों की ओर से अरनिया सेक्टर में चार से पांच चौकियों पोर गोलीबारी की गई है।

गुरदासपुर में BSF ने पाक की ‘नापाक’ ड्रोन साजिश को किया नाकाम, फायरिंग कर ड्रोन को खदेड़ा

सीमा पार से लगातार ऐसी हरकत होती रहती है। सीमा पार से नशा तस्कर लगातार ड्रोन के माध्यम से नशीले पदार्थों की तस्करी करने की कोशिश करते रहते हैं लेकिन मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार ने नशे के खिलाफ मुहिम छेड़ रखी है जिसके तहत पंजाब पुलिस और सीमा सुरक्षा बल के जवान लगातार तस्करों की ऐसी कोशिशों को नाकाम करती रहती है।

जम्मू: अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास पाक रेंजरों ने की गोलीबारी, BSF के दो जवान घायल

सूत्रों ने कहा कि इन दो बीएसएफ जवानों को निशाना बनाने के लिए पाकिस्तान की इकबाल और खन्नोर चौकी की दिशा से निशानेबाज का इस्तेमाल किया गया था उन्होंने बताया कि बीएसएफ के दोनों जवान चौकी के निकट बिजली का काम कर रहे थे तभी गोलीबारी शुरू हो गई।

भारत और पाकिस्तान ने 25 फरवरी, 2021 को एक युद्धविराम समझौते पर हस्ताक्षर किए थे, जिसमें दोनों देश जम्मू-कश्मीर और अन्य क्षेत्रों में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर युद्धविराम को लेकर सभी समझौतों का सख्ती से पालन करने के लिए सहमत हुए थे।

तरनतारन में BSF और पुलिस ने चलाया संयुक्त तालाशी अभियान, खेत से लगभग 3 किलो हेरोइन बरामद

बता दें की यह हेरोइन का पैकेट पंजाब पुलिस और सीमा सुरक्षा बल ने तलाशी अभियान के दौरान ड्रोन के माध्यम से सीमावर्ती इलाके के खेत से बरामद किया है। पुलिस ने एनडीपीसी एक्ट के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी हैं।

आपराधिक गतिविधियों से निपटने के लिए बीएसएफ ने तैनात किए नाइट विजन ड्रोन

भारत की पड़ोसी देश बांग्लादेश के साथ एक खुली सीमा है और ये लंबे समय से सीमा पार से अवैध घुसपैठ और आपराधिक गतिविधियों का केंद्र रहा है। उत्तर बंगाल फ्रंटियर बीएसएफ के जवान सीमा पार से अपराध नेटवर्क को ध्वस्त करते हैं और अवैध रुप से आने वाले उत्पादों को जब्त करते हैं।

पंजाब: BSF और पंजाब पुलिस ने हेरोइन के 26 पैकेट किए जब्त, साथ ही 2 पाक नागरिकों को भी किया गिरफ्तार

पंजाब पुलिस के DGP गौरव यादव ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल के जरिए जिसकी जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान ने निर्देशों के अनुसार पंजाब को नशा मुक्त बनाने के लिए ड्रग्स के खिलाफ युद्ध में पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।

जम्मू कश्मीर: पुलवामा में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़, एक आतंकी ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी

इससे पहले बीते 18 अगस्त को उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा में भी सुरक्षाबलों ने तालाशी अभियान चलाया था जिसके बाद सुरक्षाबलों को यहां बड़ी सफलता भी हाथ लगी थी। बता दें कि इस तालाशी अभियान के दौरान सुरक्षाबलों ने बड़ी मात्रा में हथियारों की खेप बरामद की थी