उप्र: डिप्टी CM मौर्य ने किया समाजवादी पार्टी पर हमला, बोले- माफियाओं से दोस्ती के कारण पार्टी का हुआ सफाया

मौर्य ने कहा, ‘‘यह आश्चर्य की बात है कि जब विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने सभी विधानसभा सदस्यों को राम मंदिर देखने के लिए अपने साथ आने के लिए आमंत्रित किया, तब भी सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने अपने विधायकों को उनकी इच्छा के विरुद्ध अयोध्या जाने से रोका।”

माफिया अतीक के दोनों बेटों को बाल सुधार गृह से मुक्त किया गया

माफिया अतीक अहमद के दोनों बेटों अहजम और अबान को सोमवार को राजरूपपुर स्थित बाल सुधार गृह से निकाल कर उनकी बुआ परवीन अहमद कुरैशी को सुपुर्द कर दिया गया।

जिला प्रोबेशन अधिकारी कार्यालय के सूत्रों ने बताया कि अतीक की बहन परवीन पूरामुफ्ती थाना अंतर्गत हटवा गांव में रहती हैं और उन्होंने अतीक के दोनों बेटों का पालन पोषण करने का जिम्मा लेते हुए उन्हें अपने सुपुर्द करने का प्रार्थना पत्र दिया था।

उन्होंने बताया कि उमेश पाल हत्याकांड के बाद से ही अतीक के दोनों बेटों को पुलिस ने बाल सुधार गृह में दाखिल किया था जिस पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत ने धूमनगंज पुलिस से आख्या मांगी थी।

उन्होंने बताया कि धूमनगंज थाने की पुलिस ने अपनी आख्या में बताया था कि उमेश पाल हत्याकांड के बाद अतीक का पूरा परिवार फरार हो गया था और दोनों बच्चे चकिया में लावारिस हालत में मिले थे। सुरक्षा को देखते हुए अतीक के दोनों बेटों को बाल गृह में दाखिल किया गया था।

Atiq Ashraf Ahmed Murder: अतीक-अशरफ केस में हमलावरों को कोर्ट ने भेजा 4 दिन की पुलिस रिमांड पर

प्रयागराज की सीजेएम कोर्ट ने अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के तीनों आरोपियों की पुलिस रिमांड मंजूर कर ली है। बता दें कोर्ट ने पुलिस को 4 दिन की रिमांड दे दी। वहीं पुलिस ने 7 दिन की रिमांड मांगी थी। बता दें कहा जा रहा है की SIT तीनों को किसी गुप्त स्थान पर लेकर गई है।

Atiq Ahmed के बेटे का एनकाउंटर: एनकाउंटर में ढेर हुआ असद, CM योगी ने की अफसरों की तारीफ

उमेश पाल हत्‍याकांड के मुख्‍य आरोप‍ित माफ‍िया अतीक अहमद के बेटे असद अहमद को यूपी STF ने झांसी में मुठभेड़ के दौरान मार ग‍िराया। वहीं आपको बता दें मुख्यमंत्री योगी ने यूपी एसटीएफ के साथ, यूपी डीजीपी, स्पेशल डीजी और पूरी पुलिस टीम की सराहना की।

माफ़िया अतीक के बेटे असद और उसके सहयोगी दोनों पर पांच लाख रुपये का इनाम घोषित था। इनका एनकांउटर झांसी में किया गया। एसटीएफ के दावा है कि इनके पास से विदेशी हथियार बरामद हुए हैं।