स्वच्छ भारत अभियान ने हर साल बचाई 70 हजार बच्चों की जान, अमेरिकी रिसर्च में बड़ा दावा

साइंटिफिक रिपोर्ट्स नामक पत्रिका में प्रकाशित रिसर्च में स्वच्छ भारत मिशन के तहत निर्मित शौचालय तक पहुंच में वृद्धि और साल 2000 से 2020 तक पांच वर्ष से कम उम्र के बच्चों में मृत्यु दर पर गौर किया गया। रिजल्ट देखने पर ये पता चला कि औसतन जिला-स्तरीय शौचालय तक पहुंच होने से बच्चों की मौत के मामलों में कमी आई है।

Sep 6, 2024 - 12:48
 21
स्वच्छ भारत अभियान ने हर साल बचाई 70 हजार बच्चों की जान, अमेरिकी रिसर्च में बड़ा दावा
स्वच्छ भारत अभियान ने हर साल बचाई 70 हजार बच्चों की जान, अमेरिकी रिसर्च में बड़ा दावा

स्वच्छ भारत अभियान.. जिसकी शुरूआत केंद्र सरकार ने 2 अक्टूबर 2014 में की थी। क्या आपको पता है कि इस स्वच्छता मिशन ने हर साल 70 हजार बच्चों की जान बचाई है। ये दावा अमेरिका की एक रिसर्च में किया गया है। दरअसल अमेरिका के शोधकर्ताओं सहित एक टीम ने 20 सालों के दौरान 28 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में नेशनल लेवल का सर्वे किया है। साइंटिफिक रिपोर्ट्स नाम की मैगजीन में ये स्टडी पब्लिश हुई है। 

रिपोर्ट में कहा गया है कि जिला स्तर पर शौचालयों तक लोगों की पहुंच से छोटे बच्चों की मृत्यु दर में 0.9 अंकों की कमी आई और 5 साल से कम आयु के बच्चों की मृत्यु दर में 1.1 अंकों की कमी आई। इस तरह स्वच्छ भारत मिशन के तहत बने शौचालयों से शिशु मृत्यु दर में प्रति वर्ष 70 हजार की कमी आई है। आपको बता दें कि स्वच्छ भारत मिशन PM मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट है। इसका उद्देश्य साफ सफाई को बढ़ावा देना और शौचालयों का निर्माण कराना है। केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी के अनुसार पिछले 9 सालों में भारत में करीब 12 करोड़ शौचालय बनवाए गए हैं। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow