प्रदेश सरकार चुनेगी ‘बेस्ट मदर’, 444 महिलाओं को किया जाएगा सम्मानित

Jul 5, 2024 - 12:24
 12
प्रदेश सरकार चुनेगी ‘बेस्ट मदर’, 444 महिलाओं को किया जाएगा सम्मानित
प्रदेश सरकार चुनेगी ‘बेस्ट मदर’, 444 महिलाओं को किया जाएगा सम्मानित

एमएच वन ब्यूरो, चंडीगढ़: 

अभी तक आपने बेस्ट लेडी ऑफ इयर, बेस्ट लेडी ऑफ स्टेट या फिर किसी अन्य मामले में बेस्ट लेडी पुरस्कार को लेकर अनेक शब्द सुने होंगे, लेकिन क्या कभी आपने बेस्ट मदर अवॉर्ड के बारे में सुना है। 

यदि नहीं तो जल्द ही आपकी ये इच्छा भी पूरी होने वाली है। हरियाणा सरकार प्रदेश की ऐसी 444 माताओं को सम्मानित करने जा रही है, जिन्होंने खुद की और अपने नवजात शिशु की उत्कृष्ट तरीके से देखभाल की हो। 

ऐसी 444 माताओं को 15 जुलाई को अंबाला में आयोजित होने वाले स्तरीय समारोह में "बेस्ट मदर" अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा। हरियाणा के महिला एवं बाल विकास मंत्री असीम गोयल ने बताया कि राज्य सरकार प्रदेश की महिलाओं और बच्चों को पूर्ण रूप से स्वस्थ रखने व उनके सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है। 

इस उद्देश्य को हासिल करने के लिए सरकार उनके पोषण पर विशेष ध्यान दे रही है। इसी के चलते सरकार ‘बेस्ट मदर’ अवॉर्ड देने की शुरूआत करने जा रही है। असीम गोयल ने यह जानकारी चंडीगढ़ में महिला एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करने के बाद दी।

उन्होंने बताया कि "बेस्ट मदर" अवॉर्ड के तहत ब्लॉक स्तर पर प्रथम स्थान पर आने वाली महिला को 4 हजार, दूसरे स्थान पर 3 हजार और तृतीय स्थान पर आने वाली महिला को 2 हजार रुपए की राशि देकर सम्मानित किया जाएगा।

महिला एवं बाल विकास मंत्री ने महिलाओं के प्रति अपनी ओर से विशेष सम्मान प्रकट करते हुए कहा कि एक आम कहावत है कि भगवान हर जगह शारीरिक रूप से मौजूद नहीं रह सकते, इसलिए उन्होंने मां को बनाया है। 

मां ही है जो अपने प्यार और देखभाल से बच्चे के व्यक्तित्व को निखारने, बच्चे का स्वस्थ पालन-पोषण करने, बच्चे के छिपे हुए गुणों और प्रतिभाओं को कुशलता से सामने लाकर उसके जीवन को आकार देने के साथ -साथ बच्चे को स्वच्छ, सुरक्षित और अनुकूल वातावरण प्रदान करने में मदद करती है। 

उन्होंने कहा कि समाज में, विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में बच्चों के साथ-साथ घर की जिम्मेदारी का एक बड़ा हिस्सा भी महिला अर्थात माता को दिया जाता है, लेकिन उसकी मूक भूमिका और जिम्मेदारी को शायद ही कभी सराहा जाता है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow