बेटे के निधन के बाद वेदांता के चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने वादा दोहराया, कमाई का 75% से अधिक हिस्सा करेंगे दान
वेदांता ग्रुप के चेयरमैन अनिल अग्रवाल इन दिनों अपनी जिंदगी के सबसे कठिन दौर से गुजर रहे हैं। उनके बेटे अग्निवेश अग्रवाल के अचानक निधन ने उन्हें झकझोर दिया है।
वेदांता ग्रुप के चेयरमैन अनिल अग्रवाल इन दिनों अपनी जिंदगी के सबसे कठिन दौर से गुजर रहे हैं। उनके बेटे अग्निवेश अग्रवाल के अचानक निधन ने उन्हें झकझोर दिया है। इस दौरान चेयरमैन अनिल अग्रवाल अब अपनी कमाई का 75% से अधिक हिस्सा दान करेंगे। उन्होंने कहा कि यह धन समाजिक और जनकल्याण कार्यों में लगाया जाएगा।
बेटे से किया था वादा
वेदांता ग्रुप के चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट में लिखा कि यह वादा उन्होंने अपने बेटे अग्निवेश से किया था। उन्होंने कहा कि जो कुछ भी कमाया है, उसका बड़ा हिस्सा समाज को लौटाया जाएगा। उन्होंने आगे लिखा कि अब उनकी बाकी जिंदगी इसी वादे को निभाने में बीतेगी।
अग्निवेश अग्रवाल की कैसे हुई मौत ?
अग्निवेश अग्रवाल का अमेरिका में इलाज के दौरान कार्डियक अरेस्ट से निधन हुआ। अनिल अग्रवाल ने कहा कि एक पिता के लिए यह सबसे बड़ा दुख है।
जानें कौन हैं अनिल अग्रवाल ?
अनिल अग्रवाल, Vedanta Resources के संस्थापक और चेयरमैन हैं। उन्होंने 1976 में इस ग्रुप की स्थापना की थी। आज वेदांता मेटल, माइनिंग, पावर और ऑयल जैसे क्षेत्रों में काम करने वाली भारत की बेहतरीन कंपनियों में से एक है। 1954 में पटना में जन्मे अनिल अग्रवाल ने अपने पिता के साथ कबाड़ के कारोबार से जीवन की शुरुआत की थी। हालांकि कई बार असफलता झेलने के बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी और वही संघर्ष आगे चलकर वेदांता ग्रुप की नींव बना।
कितनी है अनिल अग्रवाल की संपत्ति ?
अनिल अग्रवाल और उनके परिवार की कुल संपत्ति लगभग ₹35,000 करोड़ है। बेटे के निधन से पहले ही उन्होंने घोषणा की थी कि इस संपत्ति का 75% हिस्सा समाज को दान करेंगे। अब इस दुखद घटना के बाद उन्होंने एक बार फिर यह संकल्प दोहराया है।
What's Your Reaction?