हरियाणा के विधानसभा चुनाव को लेकर RSS ने दे दिया BJP को जीत का मंत्र, अब बीजेपी लेगी अंतिम फैसला

हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश चुनाव समिति की बैठक में सभी 90 विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम के पैनल को को अंतिम रूप देकर उसे केंद्रीय चुनाव समिति के पास भेज दिया गया है। हरियाणा की सत्ता में तीसरी बार कमल खिलाने की तैयारी में लगी बीजेपी इस बार हर कदम फूंक-फूंककर रख रही है।

Aug 25, 2024 - 14:17
 41
हरियाणा के विधानसभा चुनाव को लेकर RSS ने दे दिया BJP को जीत का मंत्र, अब बीजेपी लेगी अंतिम फैसला
हरियाणा के विधानसभा चुनाव को लेकर RSS ने दे दिया BJP को जीत का मंत्र, अब बीजेपी लेगी अंतिम फैसला

चंद्रशेखर धरणी, चंडीगढ़:

हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश चुनाव समिति की बैठक में सभी 90 विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम के पैनल को को अंतिम रूप देकर उसे केंद्रीय चुनाव समिति के पास भेज दिया गया है। हरियाणा की सत्ता में तीसरी बार कमल खिलाने की तैयारी में लगी बीजेपी इस बार हर कदम फूंक-फूंककर रख रही है। यहीं कारण है कि इस बार हरियाणा के विधानासभा चुनाव में आरएसएस की भूमिका काफी सक्रिय है। आरएसएस की ओर से उम्मीदवारों के चयन को लेकर भारतीय जनता पार्टी को अहम सुझाव भी दिए गए हैं। इसे लेकर संघ और बीजेपी के पदाधिकारियों के बीच कई बार बैठक भी हो चुकी है। 

2024 के इस विधानसभा चुनाव में टिकट वितरण को लेकर संघ की ओर से बीजेपी को नए चेहरों को तरजीह देने की सलाह दी गई है। साथ ही माना जा रहा है कि इस बार नए चेहरों को चुनावी मैदान में उतारने के साथ बीजेपी कई मौजूदा विधायकों और मंत्रियों के टिकट काट सकती है। टिकट वितरण को लेकर बीजेपी और संघ की ओर से अपने-अपने स्तर पर अलग-अलग सर्वे करवाए गए हैं, जिसके आधार पर आरएसएस ने करीब 3 दर्जन से अधिक सीटों पर नए चेहरे उतारने का सुझाव दिया है। इनमें उन सीटों पर ज्यादा जोर दिया गया है, जहां पर बीजेपी पिछले 2 चुनावों के दौरान एक बार भी फुल नहीं खिला पाई। 

एक से चार नामों का तैयार किया पैनल

उम्मीदवारों के नाम को लेकर गुरुग्राम में दो दिन तक चले मंथन में भारतीय जनता पार्टी की ओर से हरियाणा के विधानसभा चुनाव को लेकर प्रत्येक विधानसभा से एक से चार नेताओं के नाम का पैनल तैयार किया गया है। पहले इन नामों पर आज दिल्ली में होने वाली केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में मंथन किया जाना था, लेकिन चर्चा है कि अब पहले संघ के पदाधिकारी इस पर अपनी राय देंगे और उसके बाद केंद्रीय चुनाव समिति इस पर फैसला लेगी। बताया जा रहा है कि 26 या फिर 27 अगस्त को हरियाणा के विधानसभा चुनाव के उम्मीदवारों को लेकर बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक का आयोजन हो सकता है, जिसके बाद उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की जाएगी। 

बैठक में ये रहे थे मौजूद

गुरुग्राम में दो दिनों तक हुई हरियाणा बीजेपी की चुनाव समिति की बैठक में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, बिप्लब देव, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल, सीएम नायब सैनी, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मोहन लाल बडोली, संगठन महामंत्री फणींद्र नाथ शर्मा, विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, पूर्व गृह मंत्री अनिल विज समेत अन्य नेता भी मौजूद रहे। 

आरएसएस ने दिया ये सुझाव

आरएसएस ने अपने आंतरिक सर्वेक्षण और रणनीति के आधार पर अधिकांश सीटों पर नए चेहरों को लाने का सुझाव दिया है, जिसमें कई विधायकों को भी हटाया जा सकता है। दूसरी ओर बीजेपी जीतने की क्षमता वाले उम्मीदवारों पर दांव खेलना चाहती है। 90 विधानसभा सीटों के अपने सर्वेक्षण के आधार पर संघ ने कम से कम तीन दर्जन के करीब सीटों पर नए चेहरे लाने की सिफारिश की है। खासकर उन सीटों पर जहां भाजपा पिछले दो चुनावों से जीत दर्ज नहीं कर पाई है और लोकसभा चुनावों में उसे हार का सामना करना पड़ा है।

जीतो और टिको' उम्मीदवार एकमात्र मानदंड

बैठक के बाद मोहन लाल बडोली ने कहा कि सर्वे रिपोर्ट और अन्य प्रक्रियाओं के बाद, लगभग 3,000 संभावित उम्मीदवारों के नामों पर विचार किया गया, जिनमें से पैनल तैयार किए गए हैं। 'जीतो और टिको' उम्मीदवार एकमात्र मानदंड हैं। विधायकों और उम्मीदवारों के प्रदर्शन, पार्टी के आंतरिक सर्वेक्षण में रेटिंग और जिला इकाइयों की राय रिपोर्ट को नामों को अंतिम रूप देने के दौरान मानदंड माना गया।

गुप्ता ने जताई चुनाव लड़ने की इच्छा 

हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष और पंचकूला से विधायक ज्ञानचंद गुप्ता ने मीटिंग के बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि संघ पिछले चुनाव में भी सक्रिया था और इस चुनाव में भी उसकी भूमिका रहेगी। उन्होंने कहा कि समिति की बैठक में उन्होंने चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की है, जिस पर अंतिम फैसला पार्टी हाई कमान लेगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow