किसानों पर फिर भड़कीं कंगना रनौत, फिर बताया उपद्रवी

एक्ट्रेस और सांसद कंगना रनौत अपनी नई फिल्म इमरजेंसी में जल्द दिखाई देंगी. जहां पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का रोल निभाते हुए उन्होंने 1980 के दशक के पंजाब को दर्शाया है. उनकी फिल्म के टाइटल से लेकर कुछ सीन्स पर विवाद हो रहा है. ऐसे में अपनी फिल्म के प्रमोशन के दौरन दिए गए एक इंटरव्यू में कंगना ने किसान आंदोलन को लेकर नया बयान दिया है.  

Aug 25, 2024 - 14:09
 144
किसानों पर फिर भड़कीं कंगना रनौत, फिर बताया उपद्रवी
kangana-ranaut-on-kisaan-emergency-movie
Advertisement
Advertisement

एक्ट्रेस और सांसद कंगना रनौत अपनी नई फिल्म इमरजेंसी में जल्द दिखाई देंगी. जहां पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का रोल निभाते हुए उन्होंने 1980 के दशक के पंजाब को दर्शाया है. उनकी फिल्म के टाइटल से लेकर कुछ सीन्स पर विवाद हो रहा है. ऐसे में अपनी फिल्म के प्रमोशन के दौरन दिए गए एक इंटरव्यू में कंगना ने किसान आंदोलन को लेकर नया बयान दिया है.  

कंगना ने कहा है कि अगर हमारा शीर्ष नेतृत्व मजबूत नहीं रहता तो किसान आंदोलन के दौरान पंजाब को भी बांग्लादेश बना दिया जाता.

एक मीडिया हाउस को दिए गए इंटरव्यू में कंगना ने कहा कि पंजाब में किसान आंदोलन के नाम पर उपद्रवी हिंसा फैला रहे थे. वहां रेप और हत्याएं हो रही थीं। किसान बिल को वापस ले लिया गया वर्ना इन उपद्रवियों की बहुत लंबी प्लानिंग थी। वे देश में कुछ भी कर सकते थे.

इस इंटरव्यू के बाद पंजाब में भारतीय जनता पार्टी के राज्य उपाध्यक्ष रह चुके हैं। वे वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य के रूप में कार्यरत हरजीत ग्रेवाल ने कहा, किसी भी संवेदनशील मुद्दे या फिर धर्म के मुद्दे पर संयम बरतना चाहिए, हमारी पार्टी और प्रधानमंत्री किसानों के हितैषी है. लेकिन जो काम विरोधी पार्टी का है वो एक तरह से कंगना रनौत कर रही हैं. इसलिए कंगना को ऐसा टिप्पणियाँ नहीं करना चाहिए.

दूसरी पंजाब के कांग्रेस नेता राजकुमार वेरका ने कहा
, "कंगना लगातार किसानों पर ऐसे बयान दे रही हैं. उनके खिलाफ FIR दर्ज की जाए और उन पर NSA लगाया जाए."

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow