रूट ने कुक को छोड़ा पीछे, टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बने 

जो रूट अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में 5वें नंबर पर आ गए हैं। सचिन तेंदुलकर 15921 टेस्ट रनों के साथ पहले नंबर पर हैं। दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग हैं। जिन्होंने अपने देश के लिए 13378 टेस्ट रन बनाए हैं। साउथ अफ्रीका के जैक कालिस 166 टेस्ट मैचों में 13289 रनों के साथ तीसरे स्थान पर हैं। वहीं भारत के राहुल द्रविड़ 13288 टेस्ट रनों के साथ चौथे नंबर पर हैं। 

Oct 9, 2024 - 12:46
 9
रूट ने कुक को छोड़ा पीछे, टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बने 
रूट ने कुक को छोड़ा पीछे, टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बने 
Advertisement
Advertisement

इंग्लैंड के स्टार बखिलाड़ी और पूर्व कप्तान जो रूट टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। पाकिस्तान के खिलाफ मुलतान में खेले जा रहे टेस्ट सीरीज के पहले मैच के तीसरे दिन उन्होंने इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक को पीछे छोड़ दिया। कुक ने इंग्लैंड के लिए खले 161 टेस्ट मैचों की 291 पारियों में 45.35 के औसत से कुल 12472 रन बनाए थे। वहीं जो रूट ने अपने 147वें टेस्ट मैच की 268 पारी में ही कुक को पीछे छोड़ दिया। टेस्ट क्रिकेट में रुट का बल्लेबाजी औसत 50 से भी ज्यादा है। 

इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में 10000 से ज्यादा रन बनाने वाले सिर्फ यही 2 बल्लेबाज हैं। इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ग्राहम गूच हैं। गूच ने इंग्लैंड के लिए 118 टेस्ट मैचों में 8900 रन बनाए हैं। एलिस्टर कुक ने अपने करियर में 33 सेंचुरी और 57 हाफ सेंचुरी लगाई थीं। लेकिन रूट ने इस मामले में उन्हें पहले ही पीछे छोड़ दिया था। रूट के नाम टेस्ट में 34 सेंचुरी दर्ज हैं। वहीं 65 बार उन्होंने हाफ सेंचुरी भी लगाई है। 

इसके साथ ही जो रूट अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में 5वें नंबर पर आ गए हैं। सचिन तेंदुलकर 15921 टेस्ट रनों के साथ पहले नंबर पर हैं। दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग हैं। जिन्होंने अपने देश के लिए 13378 टेस्ट रन बनाए हैं। साउथ अफ्रीका के जैक कालिस 166 टेस्ट मैचों में 13289 रनों के साथ तीसरे स्थान पर हैं। वहीं भारत के राहुल द्रविड़ 13288 टेस्ट रनों के साथ चौथे नंबर पर हैं। 

पाकिस्तान के खिलाफ मुलतान टेस्ट में 27 रन बनाते ही जो रूट वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भी 5000 रन पूरे करने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। खबर लिखे जाने तक मुलतान टेस्ट में इंग्लैंड की टीम पाकिस्तान की पहली पारी के स्कोर से 324 रन पीछे है। तीसरे दिन लंच तक इंग्लैंड का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 232 रन है। जो रुट 72 और बेन डकेट 80 रन बनाकर नाबाद हैं। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow