अंबाला DC ने संगरूर DC को लिखा पत्र, जगजीत सिंह डल्लेवाल को मेडिकल सहायता देने का किया अनुरोध
पत्र में संगरूर उपायुक्त से सभी आवश्यक कार्रवाई करने का अनुरोध किया है ताकि शंभू बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन पर इसका कोई प्रभाव न पड़े और अंबाला में कानून व्यवस्था की स्थिति बनी रहे।
हरियाणा के अंबाला उपायुक्त ने पंजाब के संगरूर उपायुक्त को पत्र लिखा है। अंबाला उपायुक्त की ओर से लिखे गए पत्र में किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को मेडिकल सहायता देने का अनुरोध किया गया है।
पत्र में बताया गया है कि किसान नेताओं की प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से ज्ञात हुआ है कि किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का वजन काफी कम हो गया है और स्वास्थ्य में गिरावट आई है।
इसके अलावा पत्र में संगरूर उपायुक्त से सभी आवश्यक कार्रवाई करने का अनुरोध किया है ताकि शंभू बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन पर इसका कोई प्रभाव न पड़े और अंबाला में कानून व्यवस्था की स्थिति बनी रहे।
What's Your Reaction?