राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर ने फिर से बिखेरा जादू, 'स्त्री 2' में हॉरर, कॉमेडी और सस्पेंस का जबरदस्त तड़का

Aug 16, 2024 - 13:30
 24
राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर ने फिर से बिखेरा जादू, 'स्त्री 2' में हॉरर, कॉमेडी और सस्पेंस का जबरदस्त तड़का
राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर ने फिर से बिखेरा जादू, 'स्त्री 2' में हॉरर, कॉमेडी और सस्पेंस का जबरदस्त तड़का

राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'स्त्री 2' आखिरकार रिलीज हो चुकी है। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सिनेमाघरों में उतरी इस फिल्म ने दर्शकों को एक बार फिर से चंदेरी गांव की डरावनी और मजेदार दुनिया में खींच लिया है। जिस तरह 6 साल पहले रिलीज हुई 'स्त्री' दर्शकों के दिलों में छा गई थी, ठीक उसी तरह 'स्त्री 2' भी अपने साथ डर और मस्ती का एक दमदार कॉम्बिनेशन लेकर आई है। 

स्त्री 2 का सभी को काफी समय से इंतजार था। स्त्री 2 की कहानी ठीक वहीं से शुरू होती है, जहां 6 साल पहले 'स्त्री' की कहानी खत्म हुई थी। लेकिन इस बार कहानी में एक ट्विस्ट है। जहां स्त्री चंदेरी के लड़कों को उठा कर ले जा रही थी, वहीं इस बार एक सिरकटा नाम का खतरनाक राक्षस गांव की लड़कियों को उठा कर ले जा रहा है। इस बार भी सभी गांव वाले विक्की यानी राजकुमार राव के पास मदद के लिए जाते हैं, और मजबूरी में विक्की को आगे आना पड़ता है और तभी एंट्री होती है श्रद्धा कपूर की। फिर सभी लोग मिल कर चंदेरी को सिरकटा के आतंक से बचाने में जुट जाते हैं। 

स्त्री 2 की स्टारकास्ट ने अपनी कमाल की एक्टिंग से इस बार भी फैंस का दिल जीत लिया है। जहां श्रद्धा और सिरकटा दर्शकों को डराने में कामयाब होते हैं। वहीं रुद्र भैया, बिट्टू और जना के किरदार में पंकज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना और अभिषेक बनर्जी की कॉमेडी लोगों को हंसने पर मजबूर कर देती है। डायरेक्टर अमर कौशिक ने 'स्त्री 2' में वही जादू भरा है, जिसने पहली फिल्म को हिट बनाया था। फिल्म में सस्पेंस, एंटरटेनमेंट और कॉमेडी की जबरदस्त जुगलबंदी है। जहां पहला हाफ दर्शकों को बांधे रखता है, वहीं, सेकेंड हाफ में कहानी थोड़ी धीमी पड़ने लगती है, लेकिन कई सरप्राइज कैमियो और मजेदार एक्टिंग इसे संभाल लेते हैं।

एक्टिंग से लेकर कहानी और डायरेक्शन तक सब कुछ इतना शानदार है कि फिल्म का ये दूसरा पार्ट अपने 6 साल पहले रिलीज हुए पहले पार्ट को कड़ी टक्कर दे रहा है। रिलीज होते ही स्त्री 2 ने कल्कि 2898 AD के ओपनिंग रिकॉर्ड को चूर-चूर कर दिया है। कुल 50 करोड़ के बजट में बनी 'स्त्री 2’ ने करीब 55 करोड़ का धमाकेदार ओपनिंग की है, कुल मिलाकर, 'स्त्री 2' एक फन राइड है, जिसमें हंसी और डर का परफेक्ट बैलेंस है। और अगर आप हॉरर-कॉमेडी के शौकीन हैं, तो ये फिल्म यकीनन आपके लिए एक बढ़िया ट्रीट साबित होगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow