सोहना-गुरुग्राम एक्सप्रेस की समस्याओं को लेकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मिले कांग्रेस उपाध्यक्ष जितेंद्र भारद्वाज
चंद्रशेखर धरणी, चंडीगढ़:
सोहना-गुरुग्राम एक्सप्रेस-वे की समस्याओं को लेकर कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष जितेंद्र कुमार भारद्वाज ने केंद्रीय भूतल मंत्री नितिन गडकरी के साथ मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने एक्सप्रेस-वे पर आ रही समस्याओं और चुनौतियों पर विस्तार से चर्चा की। जितेंद्र भारद्वाज ने केंद्रीय मंत्री से मुलाकात के दौरान कई अन्य मांगों को भी उठाया। इनमें सोहना से राजीव चौक तक 25 किलोमीटर की दूरी तक चलने वाली लोकल सड़क पर टोल में छूट देने या फिर उसे हटाने की मांग की गई। उन्होंने कहा कि इस सड़क का ज्यादातर इस्तेमाल स्थानीय निवासियों द्वारा ही किया जाता है। ऐसे में टोल लगने से उन पर अनावश्यक बोझ पड़ता है।
उन्होंने कहा कि सोहना से केएमपी एक्सप्रेसवे तक एक फ्लाईओवर की तत्काल आवश्यकता है, जो सोहना से पहले ही रुक गया है। इसके साथ ही ट्रैफिक के प्रवाह को सुगम बनाने के लिए कुछ अन्य स्थानों, जिनमें एक नंबर चुंगी, दमदमा रोड, बॉयज हाई स्कूल, सोहना अंबेडकर रोड, इंद्री मोड, रायपुर और रोजका मेव उद्योगिक इलाके में अंडरपास निर्माण की भी जरूरत है, जिससे यातायात सुचारू रूप से चलता रह सके। जितेंद्र भारद्वाज ने बताया कि केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी के साथ मुलाकात के दौरान उन्होंने इलाके की कईं अन्य मांगों को भी उनके समक्ष रखा था, जिनमें सोहना शहर में प्रवेश और निकासी के कम से कम 3 प्वाइंट बनाने की मांग की गई।
साथ ही पलवल-सोहना-रेवाड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग 919 का चौड़ीकरण करने की भी मांग की है, जिससे इस मार्ग पर यातायात को सुचारू किया जा सके। बडशाहपुर, अलीपुर और घामडोज जैसे कुछ भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में यातायात निकासी के प्वाइंट बनाने की भी अपील की गई है। साथ ही गुरुग्राम-सोहना-नूह-अलवर सीमा (248A) को नूह सिटी से अलवर सीमा तक चार लेन की सड़क बनाने की भी मांग की गई है।
भारद्वाज ने बताया कि इसके अलावा गुरुग्राम और दिल्ली से आने वाले ट्रैफिक के लिए उजीना (नूह-होड़ल रोड), मारोरा (होडल-नगीना रोड) पर एक आउटलेट को स्वीकृति देने की भी अपील की गई है, जिससे वहां होने वाली भीड़भाड़ को कम किया जा सके। उन्होंने कहा कि इस सभी मांगों पर केंद्रीय मंत्री ने आश्वासन दिया है कि सरकार इस मामले को गंभीरता से ले रही है और सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं, जिससे सोहना-गुरुग्राम एक्सप्रेस-वे के निर्माण कार्य में तेजी लाई जा सके। उन्होंने कहा कि यह परियोजना क्षेत्र के विकास में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी और इसे बिना किसी देरी के पूरा करना सरकार की प्राथमिकता है।
What's Your Reaction?