इंसान और फसलों के लिए राहत बनकर बरसे मेघ, प्रशासन की खुली पोल

Aug 1, 2024 - 12:43
 13
इंसान और फसलों के लिए राहत बनकर बरसे मेघ, प्रशासन की खुली पोल
इंसान और फसलों के लिए राहत बनकर बरसे मेघ, प्रशासन की खुली पोल

एमएच वन न्यूज, कालांवाली:

गुरुवार की सुबह करीब एक घंटे तक कालांवाली में हुई बारिश से जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली और पारे में गिरावट दर्ज की गई। वहीं, बारिश ने प्रशासन के दावों की भी पोल खोल दी। बारिश के कारण भले ही लोगों को गर्मी से रोहत और फसलों को जीवनदान मिला है, लेकिन बारिश के बाद पैदा हुई उमस लोगों के लिए परेशानी भी बन रही है। बारिश नहीं होने के कारण फसलों को होने वाले नुकसान को लेकर जहां किसान चिंता में थे। वहीं, अब बारिश होने के बाद उनके चेहरों पर मुस्कान लौट आई है। 

बारिश ने खोली पोल

बारिश होने से जहां आम नागरिक और किसान खुश है। वहीं, बारिश के कारण जल भराव ने प्रशासन के दावों की भी पोल खोल दी है। महज एक घंटे की बारिश से ही कालांवाली में हर ओर पानी भर गया। बारिश के चलते बिजली बंद होने से भी लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी। 

इन  इलाकों में भरा पानी

बारिश के चलते कालांवाली की अनाज मंडी, डॉक्टर मार्केट, पंजाब बस स्टैंड, देसू रोड, मॉडल टाऊन रोड और मोबाइल मार्केट में जल भराव हो गया। इसके चलते दुकानदारों और ग्राहकों को परेशानी झेलनी पड़ी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow