राम रहीम की पैरोल पर उठे सवाल, पत्रकार छत्रपति के बेटे की CJI से संज्ञान लेने की अपील
हरियाणा में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को पैरोल दिए जाने के मामले में दिवंगत पत्रकार रामचंद्र छत्रपति के बेटे अंशुल छत्रपति ने चुनाव आयोग में शिकायत दी है। अंशुल ने कहा कि पैरोल के लिए डेरा प्रमुख की ओर से जो कारण बताए गए हैं, वह हास्यास्पद हैं।
बलजीत सिंह, सिरसा:
हरियाणा में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को पैरोल दिए जाने के मामले में दिवंगत पत्रकार रामचंद्र छत्रपति के बेटे अंशुल छत्रपति ने चुनाव आयोग में शिकायत दी है। अंशुल ने कहा कि पैरोल के लिए डेरा प्रमुख की ओर से जो कारण बताए गए हैं, वह हास्यास्पद हैं। अंशुल ने कहा कि चुनाव आयोग ने कहा है कि हरियाणा सरकार कुछ शर्ते लगाकर गुरमीत राम रहीम को पैरोल दे सकती है। अंशुल छत्रपति ने कहा कानून के साथ इतना खिलवाड़ किया जा रहा है तो हमारी संवैधानिक संस्थाओं का कर्तव्य बनता है। देश की न्यायपालिका को आगे आना चाहिए।
जब भी हमारे संविधान पर संकट आया है या कानून के साथ छेड़छाड़ हुई है या लोकतांत्रिक मूल्यों को तहस-नहस किया गया है तब सुप्रीम कोर्ट ने हमेशा इसमें दखल दिया है। अंशुल छत्रपति ने चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया से इस मामले में संज्ञान लेते हुए गुरमीत राम रहीम को दी जाने वाली पैरोल और फरलो पर रोक लगाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि गुरमीत राम रहीम एक आदतन अपराधी है, ऐसे आदमी का बाहर आना समाज के लिए खतरनाक हो सकता है।
What's Your Reaction?