पंजाब यूनिवर्सिटी में छात्रों के विरोध प्रदर्शन के बीच 18 से 20 तक होने वाली सभी परीक्षाएं स्थगित
पंजाब यूनिवर्सिटी (PU) में छात्रों के बढ़ते विरोध प्रदर्शन के बीच 18 से 20 तारीख तक होने वाली सभी परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया है। बता दें कि प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने सीनेट चुनाव शेड्यूल जारी न होने पर परीक्षाओं का बहिष्कार करने का एलान किया था।
सीनेट चुनाव के मुद्दे पर पंजाब यूनिवर्सिटी (PU) ने 18 से 20 नवंबर तक होने वाली सभी परीक्षाओं को स्थगित करने का फैसला किया है। परीक्षा नियंत्रक जगत भूषण ने कहा कि 18, 19 और 20 नवंबर को होने वाली परीक्षाओं की संशोधित तिथियों की सूचना जल्द दी जाएगी।
PU ने सभी छात्रों को सलाह दी है कि नियमित रूप से विश्वविद्यालय से जुड़ी किसी भी तरह की जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट और चैनल देखते रहें। बता दें कि छात्रों ने सीनेट चुनाव शेड्यूल न होने पर पहले ही परीक्षाओं को बहिष्कार करने की चेतावनी दी थी।
What's Your Reaction?