पंजाब पुलिस ने अमृतसर में सरहद पारों नशें की तस्करी करने वाले नेटवर्क का किया पर्दाफाश, 5 किलो हेरोइन और 3.95 लाख रुपए की ड्रग मनी सहित तीन काबू

राज्य में से नशा खत्म करने के लिए शुरु किए अभियान के दौरान सरहद पार नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले नेटवर्क के विरुद्ध बड़ी सफलता हासिल करते अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस ने 5 किलो हेरोइन और 3.95 लाख रुपए की ड्रग मनी सहित 3 नशा तस्करों को गिरफ़्तार किया है। यह जानकारी डायरैक्टर जनरल आफ पुलिस (डीजीपी) पंजाब गौरव यादव ने दी।

Oct 10, 2024 - 08:49
 6
पंजाब पुलिस ने अमृतसर में सरहद पारों नशें की तस्करी करने वाले नेटवर्क का किया पर्दाफाश, 5 किलो हेरोइन और 3.95 लाख रुपए की ड्रग मनी सहित तीन काबू
पंजाब पुलिस ने अमृतसर में सरहद पारों नशें की तस्करी करने वाले नेटवर्क का किया पर्दाफाश, 5 किलो हेरोइन और 3.95 लाख रुपए की ड्रग मनी सहित तीन काबू
Advertisement
Advertisement

राज्य में से नशा खत्म करने के लिए शुरु किए अभियान के दौरान सरहद पार नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले नेटवर्क के विरुद्ध बड़ी सफलता हासिल करते अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस ने 5 किलो हेरोइन और 3.95 लाख रुपए की ड्रग मनी सहित 3 नशा तस्करों को गिरफ़्तार किया है। यह जानकारी डायरैक्टर जनरल आफ पुलिस (डीजीपी) पंजाब गौरव यादव ने दी।

गिरफ़्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान गुरप्रीत सिंह और हरप्रीत सिंह उर्फ हैपी निवासी गाँव रोड़ांवाली, ज़िला अमृतसर और जोता सिंह निवासी गाँव चड़तेवाली, अजनाला ज़िला अमृतसर के तौर पर हुई है। डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि प्राथमिक जांच से पता लगा है कि आरोपी जोता सिंह और हरप्रीत सिंह उर्फ हैपी पाकिस्तान अधारित नशा तस्करों, जो सरहद पार ड्रोन से नशा स्पलाई करते है, के सीधे संपर्क में है।

डीजीपी ने कहा कि इस मामले की तकनीकी ढंग से जांच की गई थी और एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत एफआईआर दर्ज की गई है। उन्होंने आगे कहा कि इस मामले के अगले-पिछले सम्बन्ध स्थापित करने के लिए जांच जारी है। इस आपरेशन के विवरण सांझा करते पुलिस कमिश्नर अमृतसर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि थाना छेहरटा की टीमों को विश्वसनीय सूचना मिली थी कि कुछ व्यक्तियों ने सरहद पार ड्रोन के द्वारा फेंकी गई नशीले पदार्थों की बड़ी खेप प्राप्त की है और इस खेप को उक्त व्यक्तियों ने न्यू अजनाला कालोनी स्थित अपने घर में छुपा दिया है।

इस सूचना पर तुरुंत कार्यवाही करते डीसीपी सिटी अमृतसर अभिमन्यु राणा और एसीपी वेस्ट शिवदर्शन सिंह के नेतृत्व में थाना छेहरटा अमृतसर की पुलिस टीमों ने जाल बिछा कर आरोपियों को न्यू अजनाला कालोनी में स्थित घर में से गिरफ़्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि हेरोइन और ड्रग मनी बरामद करने के इलावा पुलिस टीमों ने उनकी मारुति स्विफट कार और मोटरसाईकल भी ज़ब्त किया है।

सीपी ने बताया कि आरोपी अपने घर का प्रयोग सुरक्षित छुपने और नशीले पदार्थों की स्पलाई करने के लिए करते थे। उन्होंने आगे कहा कि पाकिस्तान अधारित नशा तस्कर और उन व्यक्तियों जिनको गिरफ़्तार किए उक्त व्यक्ति नशे की खेप पहुँचाने वाले थे, की पहचान करने की जांच की जा रही है। इस संबंधी एफआईआर नंबर 183, तारीख़ 08/ 10/ 2024 को एन.डी.पी.एस.एक्ट की धारा 21- सी अधीन थाना छेहरटा, अमृतसर में मामला दर्ज किया गया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow