Punjab : श्री अकाल तख्त साहिब के सामने पेश होंगे DSGMC अध्यक्ष, 5 जनवरी की तारीख तय
श्री अकाल तख्त साहिब के सचिवालय में बीते रविवार को पांच सिंह साहिबानों ने अहम बैठक बुलाई। इस बैठक को बुलाने का मुख्य उद्देश्य श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के गायब हुए 328 पावन स्वरूप पर चर्चा करने के लिए बुलाई गई थी।
श्री अकाल तख्त साहिब के सचिवालय में बीते रविवार को पांच सिंह साहिबानों ने अहम बैठक बुलाई। इस बैठक को बुलाने का मुख्य उद्देश्य श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के गायब हुए 328 पावन स्वरूप पर चर्चा करने के लिए बुलाई गई थी।
शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने लिया फैसला
इस बैठक में फैसला लिया गया कि किसी भी रिसॉर्ट या मैरेज पैलेस में श्री गुरु गंथ साहिब के प्रकाश पर प्रतिबंध होगा। साथ ही, पांच सिंह साहिबानों के सिख इतिहास पर बनाई गई AI आधारित फिल्म फैसला लेते हुए कहा कि श्री गुरु साहिबानों, उनके परिवारजनों, शहीदों और महापुरुषों की नकल या दृश्य रूपांतरण करना निषेध होगा। अब से शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के आदेश बिना किसी भी सिख इतिहास से जुड़ी फिल्म नहीं बनाई जाएगी।
SGPC के कार्य में सरकार न करें हस्तक्षेप
पांच सिंह साहिबानों ने कहा कि अगर कोई विषय SGPC स्वयं हल कर सकती है, तो उसमें सरकार या पुलिस का शामिल होना सही नहीं है। साथ ही, कहा कि कानून और पुलिस के माध्यम से इसे हल करना उचित नहीं माना जा सकता है।
5 जनवरी को DSGMC 5 पदाधिकारी होंगे पेश
श्री अकाल तख्त साहिब ने दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी DSGMC पदाधिकारियों को तलब कर 5 जनवरी 2026 को श्री अकाल तख्त साहिब जी में पेश होने के निर्देश दिए हैं। बता दें कि तलब किए पदाधिकारियों में DSGMC के अध्यक्ष हरमीत सिंह कालका भी शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक 24 अक्टूबर 2025 को SGPC ने DSGMC को पत्र भेज जनरल हाउस बुलाया था, हालांकि DSGMC ने पत्र की अनदेखी की, उसे लेने से इनकार किया।
दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का जवाब
श्री अकाल तख्त साहिब के प्रश्नों का जवाब देते हुए दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी DSGMC के पदाधिकारी अध्यक्ष हरमीत सिंह कालका ने जवाबे देते हुए कहा कि हम 5 जनवरी को श्री अकाल तख्त साहिब के सामने जाएंगे और अपना पक्ष रखेंगे हमने कोई उनके आदेश की अवहेलना नहीं की है। हमारे पास उनका पत्र प्रस्तावित बैठक के बाद मिला था और तब तक बैठक नहीं रुक सकती थी। श्री अकाल तख्त साहिब को ये भी संज्ञान ले की SGPC ने भी उसके बाद बैठक बुलाई थी, तो उनकी बैठक कैसे होने दी। हमने कोई अवहेलना नहीं की है, फिर भी हम श्री अकाल तख्त की मर्यादा रखते हुए पेश होंगे।
What's Your Reaction?