इस जानवर के खून की कीमत कर देगी हैरान, 1 लीटर की कीमत में खरीद लेंगे कार

धरती पर मौजूद इंसान और जानवरों को जिंदा रहने के लिए खून की जरूरत होती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक जानवर ऐसा है, जिसके खून की कीमत लाखों रुपये में है। इस जानवर का खून मार्केट में सबसे महंगा है। ये खून इतना महंगा है कि 1 लीटर खून की कीमत में आप एक शानदार कार खरीद सकते हैं। दरअसल इस जीव का खून इतना महंगा होता है कि इसे स्टोर कर के रखा जाता है और मेडिकल कामों में लाया जाता है। 

Sep 15, 2024 - 12:57
 124
इस जानवर के खून की कीमत कर देगी हैरान, 1 लीटर की कीमत में खरीद लेंगे कार
इस जानवर के खून की कीमत कर देगी हैरान, 1 लीटर की कीमत में खरीद लेंगे कार

धरती पर मौजूद इंसान और जानवरों को जिंदा रहने के लिए खून की जरूरत होती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक जानवर ऐसा है, जिसके खून की कीमत लाखों रुपये में है। इस जानवर का खून मार्केट में सबसे महंगा है। ये खून इतना महंगा है कि 1 लीटर खून की कीमत में आप एक शानदार कार खरीद सकते हैं। दरअसल इस जीव का खून इतना महंगा होता है कि इसे स्टोर कर के रखा जाता है और मेडिकल कामों में लाया जाता है। 

नेचरल हिस्ट्री म्यूजियम और मैरीलैंड वेबसाइट के मुताबिक हॉर्स शू क्रैब धरती पर 45 करोड़ साल पुराना जीव है। इसका इतिहास डायनासोर से भी पुराना बताया जाता है। ये केकड़े अन्य केकड़ों जैसे ही दिखते हैं। इनके शेल होते हैं और बॉडी में टेल भी होती है। इन केकड़ों का खून नीले रंग का होता है। ये नीला रंग हीमोसायनिन की वजह से होता है, जो इनके खून में मिला होता है। ये कॉपर बेस्ड रेस्पिरेटरी पिगमेंट होता है। बता दें कि इस खून को नीला सोना भी कहते हैं। स्टडी डॉट कॉम की वेबसाइट के मुताबिक 1 लीटर खून की कीमत 15 हजार डॉलर यानी करीब 12 लाख रुपये तक होती है। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow