मंगल ग्रह पर शहर बसाने की तैयारी, 2 साल में भेजा जाएगा सबसे बड़ा स्टारशिप रॉकेट
स्पेसेक्स के सीईओ एलन मस्क अगले 20 सालों में मंगल ग्रह पर इंसानों की बस्ती बसाना चाहते हैं। एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स अगले 2 सालों के अंदर मंगल ग्रह पर दुनिया के सबसे ताकतवर स्टारशिप रॉकेट भेजने वाली है। इस फ्लाइट का मकसद मार्स पर स्टारशिप की लैंडिंग को टेस्ट करना है। इस यात्रा में कोई इंसान मौजूद नहीं होगा।
स्पेसेक्स के सीईओ एलन मस्क अगले 20 सालों में मंगल ग्रह पर इंसानों की बस्ती बसाना चाहते हैं। एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स अगले 2 सालों के अंदर मंगल ग्रह पर दुनिया के सबसे ताकतवर स्टारशिप रॉकेट भेजने वाली है। इस फ्लाइट का मकसद मार्स पर स्टारशिप की लैंडिंग को टेस्ट करना है। इस यात्रा में कोई इंसान मौजूद नहीं होगा। गर इसकी लैंडिंग ठीक रही तो उसके अगले 4 सालों में पहला ऐसा यान भेजा जाएगा। जिसमें इंसान मौजूद होंगे। उनका कहना है कि हमारा लक्ष्य अगले 20 साल में मंगल पर शहर बसाना है।
अब आपको उस स्टारशिप रॉकेट के बारे में बताते हैं, जिसे इस मिशन के लिए लॉन्च किया जाएगा। स्टारशिप एलन मस्क की कंपनी स्पेसक्स ने बनाया है। ये दुनिया का सबसे ताकतवर रॉकेट है । सका सफल परीक्षण हो चुका है। इसकी मदद से पहली बार कोई इंसान दूसरे ग्रह पर कदम रखेगा। इसकी ऊंचाई 397 फीट है। ये पूरी तरह से रीयूजेबल है और 150 मीट्रिक टन भार ले जाने में सक्षम है। स्टारशिप सिस्टम 100 लोगों को एक साथ मंगल ग्रह पर ले जा सकेगा।
What's Your Reaction?