उत्तर प्रदेश: नैनी केंद्रीय कारागार से फरार हुआ कैदी, सामूहिक दुष्कर्म के आरोप में काट रहा था सजा
काली चरण को सामूहिक दुष्कर्म मामले में सजा सुनाई गई थी, उसे पांच महीने पहले महोबा से नैनी केंद्रीय कारागार में लाया गया था।
प्रयागराज के नैनी केंद्रीय कारागार से सजायाफ्ता कैदी काली चरण फरार हो गया है जिसे पकड़ने के लिए पुलिस ने कई टीम गठित की हैं। सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
जेल सूत्रों ने बताया कि महोबा का निवासी सजायाफ्ता कैदी काली चरण शनिवार को नैनी जेल से फरार हो गया। उसे खेत में काम कराने के लिए दोपहर में ले जाया गया था और शाम को गिनती के समय कैदी के फरार होने की पुष्टि हुई।
उन्होंने बताया कि जेल प्रशासन ने लापरवाही के आरोप में चार कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है। काली चरण को सामूहिक दुष्कर्म मामले में सजा सुनाई गई थी, उसे पांच महीने पहले महोबा से नैनी केंद्रीय कारागार में लाया गया था।
What's Your Reaction?