निशानेबाजी में डबल धमाके के बाद एथलेटिक्स इवेंट में भारत को प्रीति पाल ने दिलाया तीसरा मेडल

पेरिस पैरालंपिक में भारत का डबल धमाके से आगाज हुआ है, भारत की निशानेबाज अवनि लेखरा के गोल्ड और मोना अग्रवाल के ब्रॉन्ज मेडल जीतने के बाद अब भारत को पेरिस पैरालंपिक में तीसरा मेडल मिल गया है। एथलेटिक्स इवेंट में भारत को प्रीति पाल ने यह मेडल दिलाया।

Aug 30, 2024 - 17:33
 39
निशानेबाजी में डबल धमाके के बाद एथलेटिक्स इवेंट में भारत को प्रीति पाल ने दिलाया तीसरा मेडल
preethi pal win bronze meda in track event
Advertisement
Advertisement

पेरिस पैरालंपिक में भारत का डबल धमाके से आगाज हुआ है, भारत की निशानेबाज अवनि लेखरा के गोल्ड और मोना अग्रवाल के ब्रॉन्ज मेडल जीतने के बाद अब भारत को पेरिस पैरालंपिक में तीसरा मेडल मिल गया है। एथलेटिक्स इवेंट में भारत को प्रीति पाल ने यह मेडल दिलाया। मेडल जीतने के साथ ही प्रीति ने इतिहास भी रच दिया है। उन्होंने महिलाओं की 100 मीटर टी35 स्पर्धा में 14.21 सेकंड के समय के साथ कांस्य पदक जीता। पैरा खेलों में ट्रैक इवेंट में यह भारत का पहला पदक है। इस पैरालंपिक में भारत के लिए अभी तक तीनों मेडल महिलाओं ने जीते हैं। इससे पहले शूटिंग में अवनि लेखरा और मोना अग्रवाल ने मेडल जीते थे।

प्रीति ने दिया अपना पर्सनल बेस्ट प्रदर्शन

प्रीति पाल ने 14.21 सेकंड का अपना पर्सनल बेस्ट समय देकर रेस को पूरा किया। चीन की जिया झोउ और कियानकियान गुओ से पीछे रहा। चीन को इवेंट का गोल्ड और सिल्वर दोनों मिला। 23 साल की प्रीति पहली बार पैरालंपिक में हिस्सा ले रही हैं। उन्होंने इसी साल मई में वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में महिलाओं की 200 मीटर टी 35 में कांस्य पदक हासिल किया। अभी पेरिस पैरालंपिक में वह 200 मीटर इवेंट में भी उतरेंगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow