आ गई MDU की परीक्षा की तारीख, जानिए कब से शुरू होगी परीक्षाएं?
एमएच वन ब्यूरो, चंडीगढ़:
महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक की बीएड प्रथम वर्ष रेगुलर व री-अपीयर की प्रेक्टिकल परीक्षाएं 20 जुलाई से प्रारंभ होंगी। विश्वविद्यालय के प्रवक्ता ने बताया कि बीएड प्रथम वर्ष रेगुलर व री-अपीयर की प्रेक्टिकल परीक्षाएं 20 जुलाई से 11 अगस्त 2024 तक आयोजित की जाएंगी। डेटशीट विश्वविद्यालय वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगी।
उधर, महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय की मई-जून 2024 में आयोजित बीए-एलएलबी, एलएलबी, एलएलएम-दूसरे, चौथे, छठे व आठवें सेमेस्टर की परीक्षाओं के यूएमसी केसों की सुनवाई 17 जुलाई को प्रात: 10.30 बजे तथा बीबीए-दूसरे, चौथे, पांचवें व छठे सेमेस्टर की परीक्षाओं के यूएमसी केसों की सुनवाई 17 जुलाई को दोपहर 2.30 बजे परीक्षा नियंत्रक कार्यालय में आयोजित की जाएगी।
प्रवक्ता ने बताया कि मई-जून 2024 में आयोजित बीसीए- दूसरे, चौथे व छठे सेमेस्टर की परीक्षाओं के यूएमसी केसों की सुनवाई 18 जुलाई को दोपहर 2.30 बजे परीक्षा नियंत्रक कार्यालय में आयोजित की जाएगी। संबंधित विद्यार्थी अपने रोल नंबर विश्वविद्यालय वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं।
What's Your Reaction?