जम्मू दौरे पर PM Modi, 30500 करोड़ रुपए की देंगे सौगात…

पीएम नरेंद्र मोदी मंगलवार यानि कि आज जम्मू दौरे पर है। जहां वो करोड़ों की सौगात देंगे। पीएमओ के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सड़क, शिक्षा, विमानन और रेलवे सहित 30,500 करोड़ रुपये की कई परियोजनाओं की शुरूआत करेंगे। इस दौरान जम्मू-कश्मीर में भर्ती हुए 1500 नए सरकारी कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र भी वितरण करेंगे।

पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन को दिखाएंगे हरी झंडी

बता दें कि, पीएम घाटी में पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन और संगलदान स्टेशन तथा बारामूला स्टेशन के बीच रेल सेवा को भी हरी झंडी दिखाएंगे।

जम्मू AIIMS का करेंगे उद्घाटन

जम्मू-कश्मीर के लोगों को व्यापक, गुणवत्तापूर्ण और समावेशी तृतीयक देखभाल स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्‍ध कराने के प्रयास में प्रधानमंत्री अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), विजयपुर (सांबा), जम्मू का उद्घाटन करेंगे। बता दें कि, पीएम नरेंद्र मोदी ने 2019 में इस संस्थान का शिलन्यास किया था।