यूनिवर्सिटी में दाखिला के लिए लगाना होगा पेड़, नॉन क्रेडिट कोर्स के रूप में लागू होगा पेड़ लगाना
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय कुरुक्षेत्र के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने विश्वविद्यालय परिसर में एक दिन में तीन हजार पौधे लगाने के अभियान की शुरुआत की। बता दें कि विश्वविद्यालय की अकादमी काउंसिल की बैठक में प्रस्ताव पास कर निर्णय लिया गया था कि प्रत्येक विद्यार्थी एक पौधा लगाएगा।
एमएच वन ब्यूरो, चंडीगढ़:
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय कुरुक्षेत्र के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने विश्वविद्यालय परिसर में एक दिन में तीन हजार पौधे लगाने के अभियान की शुरुआत की।
बता दें कि विश्वविद्यालय की अकादमी काउंसिल की बैठक में प्रस्ताव पास कर निर्णय लिया गया था कि प्रत्येक विद्यार्थी एक पौधा लगाएगा।
विश्वविद्यालय प्रशासन ने यह भी निर्णय लिया है कि आगामी एक वर्ष में विश्वविद्यालय से संबंधित महाविद्यालयों में दाखिला लेने वाले विद्यार्थी कुल 75 हजार पौधे लगाएंगे।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने कहा कि रोपे गए पौधे के संरक्षण एवं सुरक्षा की जिम्मेवारी उसे लगाने वाले छात्र की होगी।
छात्र को जियोटैग के साथ पेड़ की तस्वीर टैग करनी होगी। उन्होंने कहा कि छात्रों के लिए इस तरह का अभियान चलाकर कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय प्रकृति के संरक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।
आने वाले दिनों में छात्रों के लिए पौधे लगाना नॉन क्रेडिट कोर्स के रूप में लागू किया जाएगा। इसको ऑडिट कोर्स की संज्ञा भी दी जा सकती है तथा इसे पाठ्यक्रम में अनिवार्य भी किया गया है।
What's Your Reaction?