बॉर्डर बंद होने से बढ़ी लोगों की परेशानी, अब कांग्रेस भी मैदान में कूदी
एमएच वन ब्यूरो, चंडीगढ़:
हरियाणा-पंजाब के शंभू बॉर्डर पर पिछले कईं महीनों से पंजाब के किसानों की ओर से किए जा रहे प्रदर्शन के चलते अब आम जनजीवन भी प्रभावित होने लगा है। अंबाला के लोग लगातार सरकार से शंभू बॉर्डर खुलवाने की मांग कर रहे हैं।
बॉर्डर खुलवाने की मांग को लेकर व्यापारी हड़ताल तक कर चुके हैं। इतना ही नहीं हाल ही में परिवहन मंत्री असीम गोयल ने भी शंभू बॉर्डर खुलवाने की मांग को लेकर केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान से भी मुलाकात की थी।
इस मामले में अब कांग्रेस भी जनता के पक्ष में आई है। शंभू बॉर्डर खुलवाने की मांग को लेकर कांग्रेस की ओर से आज प्रदर्शन किया जाएगा। अंबाला के कालका चौक पर प्रदर्शन कर कांग्रेस के नेता सरकार से बॉर्डर खुलवाने की मांग करेंगे।
बता दें कि हरियाणा-पंजाब की सीमा पर गांव शम्भू के पास किसानों ने करीब साढ़े 5 माह पूर्व अपना आंदोलन शुरू करके बॉर्डर पर आवाजाही बंद कर दी थी।
उस समय से अब तक ये बॉर्डर बंद है, जिससे आम लोगों और विशेष कर व्यापारियों को अपना व्यवसाय करने में परशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
What's Your Reaction?