JJP उम्मीदवार दिग्विजय चौटाला को आचार संहिता के उल्लंघन का नोटिस जारी

जेजेपी उम्मीदवार दिग्विजय चौटाला को चुनाव आयोग की ओर से आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर नोटिस जारी किया गया है। आयोग की ओर से उनसे 48 घंटे में जवाब मांगा गया है। आयोग की ओर से कांग्रेस पार्टी की शिकायत के आधार पर यह नोटिस जारी किया गया है। 

Sep 1, 2024 - 11:21
 13
JJP उम्मीदवार दिग्विजय चौटाला को आचार संहिता के उल्लंघन का नोटिस जारी
JJP उम्मीदवार दिग्विजय चौटाला को आचार संहिता के उल्लंघन का नोटिस जारी

एमएच वन ब्यूरो, चंडीगढ़:

जेजेपी उम्मीदवार दिग्विजय चौटाला को चुनाव आयोग की ओर से आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर नोटिस जारी किया गया है। आयोग की ओर से उनसे 48 घंटे में जवाब मांगा गया है। आयोग की ओर से कांग्रेस पार्टी की शिकायत के आधार पर यह नोटिस जारी किया गया है। 

बता दें कि हलके में ई-लाइब्रेरी का प्रोजेक्ट एनजीओ ‘अय्यास’ के अंतर्गत चल रहा है। ‘अय्यास’ का विधिवत आगाज़ दिग्विजय चौटाला द्वारा गत 18 जुलाई को किया गया था। नोटिस में दिग्विजय चौटाला पर ग्राम पंचायत व खंड कार्यालय की बिना अनुमति के 24 अगस्त को गांव बिज्जूवाली की बीसी चौपाल में लाइब्रेरी का उद्घाटन करने के आरोप हैं।

ग्राम सचिव की रिपोर्ट के अनुसार बिज्जुवाली लाइब्रेरी में दो कंप्यूटर सेट, 2 कंप्यूटर टेबल, दो बड़े बेंच व 910 प्लास्टिक की कुर्सियां व एक एसी लगा पाया हुआ है। नोटिस में जांच अधिकारी बीडीपीओ डबवाली की जांच रिपोर्ट को आदर्श चुनाव आचार संहिता की उल्लंघन की पुष्टि का आधार बताया गया है। 

दिग्विजय को भेजे नोटिस में ग्राम पंचायत मसीतां के महिला सांस्कृतिक चौपाल भवन पर जननायक चौधरी देवी लाल ई-लाईब्रेरी मसीतां के बैनर का जिक्र भी है। बैनर पर पूर्व उप प्रधानमंत्री चौधरी देवी लाल की तस्वीर लगी हुई है। उक्त कार्रवाई कांग्रेस नेता विनोद बांसल की शिकायत पर अमल में लाई गयी। दो दिन पूर्व प्रशासन द्वारा हटवाये उक्त बैनर को पुनः लगा पाया गया। नोटिस के मुताबिक गांव गोबिंदगढ मे भी ऐसे ही बोर्ड का मामला सामने आया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow