हरियाणा में पूर्व मुख्य संसदीय सचिव को जान से मारने की धमकी, चुनाव आयोग से मांगी सुरक्षा

हरियाणा में विधानसभा चुनाव के प्रचार का जोर पकड़ने के साथ ही अब आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है। हरियाणा के पूर्व मुख्य संसदीय सचिव और तीन बार विधायक रह चुके राम किशन फौजी ने खुद को जान से मारने की धमकी मिलने का आरोप लगाया है। इसे लेकर फौजी की ओर से एक प्रेस नोट भी जारी किया गया है। साथ ही चुनाव आयोग को भी इसकी शिकायत भेजकर सुरक्षा की मांग की गई है। 

Sep 14, 2024 - 13:40
 9
हरियाणा में पूर्व मुख्य संसदीय सचिव को जान से मारने की धमकी, चुनाव आयोग से मांगी सुरक्षा
हरियाणा में पूर्व मुख्य संसदीय सचिव को जान से मारने की धमकी, चुनाव आयोग से मांगी सुरक्षा

एमएच वन ब्यूरो, चंडीगढ़:

हरियाणा में विधानसभा चुनाव के प्रचार का जोर पकड़ने के साथ ही अब आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है। हरियाणा के पूर्व मुख्य संसदीय सचिव और तीन बार विधायक रह चुके राम किशन फौजी ने खुद को जान से मारने की धमकी मिलने का आरोप लगाया है। इसे लेकर फौजी की ओर से एक प्रेस नोट भी जारी किया गया है। साथ ही चुनाव आयोग को भी इसकी शिकायत भेजकर सुरक्षा की मांग की गई है। 

कांग्रेस छोड़ आजाद प्रत्याशी के रूप में भरा पर्चा

रामकिशन फौजी ने बवानीखेड़ा से कांग्रेस पार्टी की ओर से टिकट नहीं दिए जाने पर आजाद प्रत्याशी के तौर पर अपना नामांकन दाखिल किया है। बता दें कि इस बार कांग्रेस ने बवानीखेड़ा से रामकिशन फौजी के स्थान पर प्रदीप नरवाल को विधानसभा चुनाव का टिकट दिया है। 

नामांकन भरने के बाद मिली धमकी

फौजी की ओर से जारी प्रेस नोट में कहा गया है कि नामांकन भरने के बाद जब वे बाहर निकले, तो गेट पर कुछ लोगों ने उनके खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। नारेबाजी करने वाले सभी लोग बाहरी लग रहे थे। आरोप है कि उन लोगों ने उन्हें धमकी देते हुए कहा कि वे उत्तर प्रदेश से हैं और उनका बड़ा गैंग है। उन्होंने कहा कि यदि राम किशन ने नाम वापस नहीं लिया, तो उन्हें और उनके परिवार को जान से मार देंगे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow