बांग्लादेश में हालात बेकाबू, 500 से ज्यादा कैदी जेल तोड़कर हुए फरार
बांग्लादेश में हालात बेकाबू होने के कारण करीब 500 से ज्यादा कैदी जेल तोड़कर फरार हो गए जिसमे करीब 20 खूंखार आतंकवादी भी शामिल है. तो वहीं वहां के कई नागरिक भारत में शरण लेने के लिए मजबूर हो गए हैं।
बांग्लादेश में हिंसक प्रदर्शन के बाद तख्तापलट हो चुका है, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना भी अपने पद से इस्तीफा देकर देश छोड़ चुकी है जिसके बाद वहां के हालात बेकाबू हो गए हैं।
बता दें कि बांग्लादेश में हालात बेकाबू होने के कारण करीब 500 से ज्यादा कैदी जेल तोड़कर फरार हो गए जिसमे करीब 20 खूंखार आतंकवादी भी शामिल है. तो वहीं वहां के कई नागरिक भारत में शरण लेने के लिए मजबूर हो गए हैं।
गौरतलब हो कि भारत सरकार भी बांग्लादेश के हालातों पर पैनी नजर रखे हुए है इसी कड़ी में आज केंद्र सरकार ने इन हालातों पर चर्चा करने के लिए सर्वदलीय समीक्षा बैठक की। केंद्र सरकार द्वारा बुलाई गई इस सर्वदलीय बैठक में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी समेत अन्य विपक्षी दलों के नेता भी शामिल हुए और सभी नेताओं ने अपना-अपना पक्ष रखा।
What's Your Reaction?