महंगाई के झटके के साथ हुई अगस्त महीने की शुरूआत, बढ़ गए गैस सिलेंडर के दाम
एमएच वन ब्यूरो, चंडीगढ़:
अगस्त महीने की शुरूआत महंगाई के झटके के साथ हुई है। एक अगस्त यानि आज से एलपीजी गैस सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी की गई है। तेल कंपनियों की ओर से कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 6.50 रुपए की बढ़ोतरी की गई है। इस बढ़ोतरी के साथ ही देश के कईं राज्यों में कमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में इजाफा हो गया है।
इनमें दिल्ली में अब इसके दाम बढ़कर 1652.50 रुपए हो गया है। इससे पहले 31 जुलाई तक यहीं गैस सिलेंडर 1646 रुपए का मिल रहा था। नए दामों के बाद कोलकाता में आज से कमर्शियल गैस सिलेंडर 1764.50 रुपए का मिलेगा। मुंबई में इसकी कीमत बढ़कर 1605 और चेन्नई में इसके दाम 1817 रुपए हो गए हैं। गैस सिलेंडर के दामों में सबसे ज्यादा 8.50 रुपए की बढ़ोतरी कोलकाता में की गई है।
घरेलू सिलेंडर की कीमत में बदलाव नहीं
दूसरी ओर तेल कंपनियों ने घरेलू एलपीजी सिलिंडर की कीमत में किसी तरह का बदलाव नहीं किया है। फिलहाल घरेलू गैस सिलेंडर के दाम पहले की ही तरह रहेंगे।
What's Your Reaction?