मोहाली पुलिस ने लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार
मोहाली पुलिस ने लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को चोरी की बुलेट मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान कपूरथला निवासी धर्मेंद्र उर्फ सनी और फिरोजपुर निवासी विक्की उर्फ काला के रूप में हुई है।
जानकारी देते हुए मोहाली के एसएसपी संदीप गर्ग ने बताया कि पुलिस को मोहाली में एक शकी मोटरसाइकिल के घूमने की सूचना मिली थी।जिसपर पुलिस ने इस मोटरसाइकिल पर स्वार युवकों को रुकने का इशारा किया।
लेकिन मोटरसाइकिल भगाने पर पुलिस की ओर से इनका पीछा किया गया। जिसमें मोटरसाइकिल स्लिप होकर गिरने से दोनो आरोपियों को चोटें आई है। प्राथमिक पूछताछ में पता चला है कि आरोपियों ने मोहाली में 12 जुलाई को एक कार स्वार से कार छीनने की कोशिश की थी।
जिसमें आरोपी कार छीनने में नाकाम हुए थे। जबकि इन्होंने कार सवार पर चाकू से वार कर उससे पैसे और मोबाइल स्नैच किया था। आरोपी मोहाली में और भी कई स्नेचिंग की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं।
What's Your Reaction?