डिस्को डांसर मिथुन चक्रवर्ती को मिलेगा दादा साहेब फाल्के पुरस्कार, सरकार का बड़ा एलान
इस साल का दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड भारतीय सिनेमा का दिग्गज अभिनेता और शानदार डांसर रहे मिथुन चक्रवर्ती को दिया जाएगा। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोमवार यानी (30 सितंबर) को इसकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट की है।
इस साल का दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड भारतीय सिनेमा का दिग्गज अभिनेता और शानदार डांसर रहे मिथुन चक्रवर्ती को दिया जाएगा। सरकार की तरफ से केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोमवार यानी (30 सितंबर) को इसकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट की है। 8 अक्टूबर को 70वीं नेशनल फिल्म अवॉर्ड सेरेमनी में मिथुन को सम्मान दिया जाएगा।
6 जून 1950 को कोलकाता में जन्मे मिथुन चक्रवर्ती ने अपना फिल्मी करियर की शुरूआत 1976 में आई आर्ट फिल्म मृगया से की थी। पहली ही फिल्म में उन्होंने नेशनल अवॉर्ड जीता, मिथुन अपने करियर में 3 नेशनल अवॉर्ड हासिल कर चुके हैं, वहीं 1982 में आई डिस्को डांसर से उन्हें एक नई पहचान मिली।
अश्विनी वैष्णव ने ट्वीट कर दी जानकारी
अश्विनी वैष्णव ने X पर लिखा, मिथुन दा की उल्लेखनीय सिनेमैटिक जर्नी कई जनरेशन्स को इंस्पायर करती है। ये अनाउंस करते हुए गर्व महसूस हो रहा है कि दादा साहेब फाल्के सिलेक्शन जूरी ने इस साल लेजेंड्री एक्टर मिथुन चक्रवर्ती को उनके भारतीय सिनेमा को दिए आइकॉनिक योगदान के लिए ये अवॉर्ड देने का फैसला किया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी बधाई
भारत के प्रधानमंत्री ने मिथुन का को दादा साहेब फाल्के मिलने पर बधाई देते हुए लिखा है, 'खुशी है कि मिथुन चक्रवर्ती को इंडियन सिनेमा में दिए गए अद्वितीय योगदान के लिए दादा साहेब अवॉर्ड से सम्मानित किया जा रहा है।'
What's Your Reaction?