32 से लेकर 3 हजार तक रहा हार-जीत का मामूली अंतर, 15 सीटों पर बीजेपी-कांग्रेस उम्मीदवारों की बीच अंतिम समय तक हुई जंग !

 हरियाणा की 15वीं विधानसभा के गठन के लिए हुए मतदान के चुनाव प्रचार में कई बार रोचक किस्से सामने आए। वैसे ही मतगणना के समय भी कई विधानसभा सीटों पर स्थिति काफी रोचक रही।

Oct 10, 2024 - 15:40
 16
32 से लेकर 3 हजार तक रहा हार-जीत का मामूली अंतर, 15 सीटों पर बीजेपी-कांग्रेस उम्मीदवारों की बीच अंतिम समय तक हुई जंग !
Advertisement
Advertisement

चंद्रशेखर धरणी, चंडीगढ़ :  हरियाणा की 15वीं विधानसभा के गठन के लिए हुए मतदान के चुनाव प्रचार में कई बार रोचक किस्से सामने आए। वैसे ही मतगणना के समय भी कई विधानसभा सीटों पर स्थिति काफी रोचक रही। हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों में से 15 सीटें ऐसी है, जहां उम्मीदवारों के बीच हार-जीत का अंतर बेहद कम रहा। इन सीटों पर जीत-हार का अंतर 32 से लेकर 3200 वोटों तक का रहा। इनमें बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही दलों के प्रत्याशी शामिल है।

उचाना में मात्र 32 वोट से जीती बीजेपी 

हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों में से सबसे कम अंतर पर उचाना विधानसभा सीट पर जीत दर्ज की गई। यहां पर बीजेपी के देवेंद्र अत्री ने पूर्व सांसद बृजेंद्र सिंह को केवल 32 वोटों के अंतर से हराकर जीत दर्ज की, जबकि इसी सीट से चुनावी मैदान में उतरे हरियाणा के पूर्व उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला पांचवें स्थान पर रहे।  इसके अलावा साढौरा से कांग्रेस उम्मीदवार रेणुबाला ने बीजेपी के बलवंत सिंह को 1699 वोटों के अंतर से हराया। इसी प्रकार से थानेसर विधानसभा सीट से कांग्रेस के अशोक अरोड़ा ने बीजेपी उम्मीदवार सुभाष सुधा को 3243 वोटों के अंतर से हराकर जीत हासिल की।

रोहतक से कांग्रेस के बीबी बत्रा ने बीजेपी के मनीष ग्रोवर को 1341 वोटों से हराकर जीत हासिल की। इसके अलावा आदमपुर से कांग्रेस उम्मीदवार चंद्रप्रकाश ने पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल के पोते भव्य बिश्नोई को 1268 वोटों के अंतर से हराया। वहीं, असंध से बीजेपी के योगेंद्र राणा ने कांग्रेस के शमशेर सिंह गोगी को 2306 वोटों के अंतर से हराकर जीत हासिल की। अटेली से अपने चुनावी कैरियर की शुरूआत करने वाली केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत की बेटी आरती राव ने कांग्रेस के अतरलाल को 3085 वोटों के अंतर से हराकर जीत हासिलल की।

यहां भी रहा टक्कर का मुकाबला 

वहीं, डबवाली में इनेलो के आदित्य देवीलाल चौटाला ने कांग्रेस के अमित सिहाग को 610 मतों से हराया। दादरी में सुनील सांगवान  ने कांग्रेस की मनीषा सांगवान को 1957 मतों से पराजित किया, जबकि फतेहाबाद में बलवान सिंह दौलतपुरिया ने भाजपा के पूर्व विधायक दूड़ाराम को 2252 मतों के अंतर से हराया। बलवान सिंह को कुमारी सैलजा का समर्थक माना जाता है, जबकि दूड़ाराम पूर्व सीएम भजनलाल के भतीजे और कुलदीप बिश्नोई के चचेरे भाई हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow