‘किसानों की कई मांगों को मान लिया गया है, लेकिन बार-बार नई मांगे रखी जा रही है’- Anurag Thakur

किसानों का अपनी मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन जारी है और सभी किसान दिल्ली में घुसने की जद्दोहद में लगे हुए हैं लेकिन दिल्ली में आने वाले सभी रास्तों और सीमाओं पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है ताकि किसानों को दिल्ली में प्रवेश करने से रोका जा सके।

किसानों के विरोध प्रदर्शन पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सरकार किसानों से दोबारा बातचीत करने के लिए तैयार है साथ ही उन्होंने कहा कि किसानों से बातचीत के पहले दौर में उनकी कई मांगों को मान लिया गया है लेकिन कुछ मुद्दों पर सहमति नहीं बन पाई है।

किसानों के विरोध पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि ‘किसानों की ओर से बार-बार नई मांगे रखी जा रही है जिन पर चर्चा करने लिए राज्यों को समय चाहिए इसलिए किसान नेताओं से अनुरोध है कि वे आएं और चर्चा करें।

अनुराग ठाकुर ने मोदी सरकार के 10 साल के कार्यकाल में किसानों के हित में किए गए कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि ‘मैं बताना चाहूंगा कि मोदी सरकार ने कृषि क्षेत्र को प्रोत्साहित करने और किसानों के कल्याण के लिए पिछले 10 वर्षों में कई कदम उठाए हैं। उन्होंने बताया कि कल चंडीगढ़ में बैठक हुई। इस दौरान किसान नेता उठकर चले गए, जबकि हम लोग कहते रह गए कि चर्चा कर लीजिए।’