बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में निकला पंजाब कनेक्शन, चौथा हत्यारा जालंधर का रहने वाला

मुंबई में NCP नेता और पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में यूपी और हरियाणा के बाद अब पंजाब का कनेक्शन मिला है. दरअसल, इस हत्यारकांड में शामिल चौथा आरोपी पंजाब के जालंधर का निकला है.

Oct 14, 2024 - 12:35
 60
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में निकला पंजाब कनेक्शन,  चौथा हत्यारा जालंधर का रहने वाला
baba-siddique-murder-case-shooter-punjab-link
Advertisement
Advertisement
मुंबई में NCP नेता और पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में यूपी और हरियाणा के बाद अब पंजाब का कनेक्शन मिला है. दरअसल, इस हत्यारकांड में शामिल चौथा आरोपी पंजाब के जालंधर का निकला है. आरोपी का नाम मोहम्मद जीशान अख्तर बताया गया है. वह जालंधर में नकोदर के शंकर गांव का रहने वाला है. जालंधर देहात पुलिस ने साल 2022 में इसे ऑर्गेनाइज्ड क्राइम, मर्डर और डकैती के केस में गिरफ्तार किया था.

7 जून को जेल से बाहर आया आरोपी जीशान अख्तर

पंजाब पुलिस सूत्रों के मुताबिक अख्तर पटियाला जेल में बंद था. वह इसी साल 7 जून को जेल से बाहर आया था. जानकारी के मुताबिक पटियाला जेल में ही अख्तर कथित तौर पर लॉरेंस गैंग के टच में आया, जहां वह जेल से बाहर आने के बाद गैंग में शामिल हो गया. आपको बता दें कि बाबा सिद्दीकी की हत्या 3 शूटरों ने की. इनमें गुरमेल सिंह हरियाणा में कैथल जिले के गांव नरड़ का रहने वाला है. बाकी 2 शूटर उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के रहने वाले हैं. इनमें से हरियाणा के गुरमेल और दूसरे शूटर धर्मराज को गिरफ्तार किया जा चुका है. तीसरा शूटर शिवकुमार अभी फरार है.

पुलिस के मुताबिक मोहम्मद जीशान अख्तर ही तीनों शूटरों को बाहर से डायरेक्शन दे रहा था. जिस वक्त सिद्दीकी को गोलियां मारीं गई, उस वक्त भी उनकी लोकेशन के बारे में अख्तर ही शूटरों को जानकारी दे रहा था. इसके अलावा उनके लिए किराए के कमरे समेत दूसरे लॉजिस्टिक सपोर्ट में भी अख्तर ने ही मदद की.


महज 21 साल का है आरोपी जीशान 


आरोपी जीशान की उम्र महज 21 साल है. आरोपी इतना शातिर था कि 2022 में विदेशी नंबर पर उसका वॉट्सऐप चलता पकड़ा गया था. जीशान ने नकोदर के शंकर गांव में स्थित सरकारी स्कूल से सिर्फ 10वीं तक ही पढ़ाई की है. आरोपी के पिता मुहम्मद जमील टाइल ठेकेदार का काम करते हैं. आरोपी का एक भाई पिता के साथ ही काम करता है. वहीं, बहन की मौत हो चुकी है. पुलिस के मुताबिक मोहम्मद जीशान अख्तर ही तीनों शूटरों को बाहर से डायरेक्शन दे रहा था.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow