UK Election : 14 सालों बाद लेबर पार्टी सत्ता में लौटी, कीर स्टार्मर होंगे ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री
नतीजे सामने आने के बाद हार मानते हुए सुनक ने अपनी कंजर्वेटिव पार्टी से माफी मांगी। उन्होंने स्टार्मर को फोन कर जीत की बधाई भी दी।
ब्रिटेन में हुए आम चुनावों में सत्ताधारी कंजर्वेटिव पार्टी को हराकर 14 सालों बाद लेबर पार्टी की सत्ता में वापसी हो रही है। ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर होंगे।
बता दें कि 650 में से 559 सीटों पर आए नतीजों में लेबर पार्टी को 378 सीटें मिल चुकी हैं। वहीं भारतीय मूल के ऋषि सुनक की कंजर्वेटिव पार्टी को अब तक सिर्फ 92 सीटें मिल पाई हैं।
BBC के मुताबिक, लेबर पार्टी के लीडर सर कीर स्टार्मर ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री होंगे। नतीजे सामने आने के बाद हार मानते हुए सुनक ने अपनी कंजर्वेटिव पार्टी से माफी मांगी। उन्होंने स्टार्मर को फोन कर जीत की बधाई भी दी।
What's Your Reaction?