फिर विवादों में घिरा कुल्हड़ पिज्जा कपल, इस दल ने दी चेतावनी, कहा- 'पगड़ी पहन इस तरह की वीडियो...'

एक बार फिर से कुल्हड़ पिज्जा कपल (Kulhad Pizza Couple) विवादों में घिर गया है. जहां बुड्ढा दल से आए निहंग मान सिंह ने कपल के खिलाफ सख्त एक्शन लेने की मांग की है.

Oct 11, 2024 - 09:43
Oct 11, 2024 - 13:46
 215
फिर विवादों में घिरा कुल्हड़ पिज्जा कपल, इस दल ने दी चेतावनी, कहा- 'पगड़ी पहन इस तरह की वीडियो...'
Kulhad Pizza Couple Controversy
Advertisement
Advertisement

एक बार फिर कुल्हड़ पिज्जा कपल (Kulhad Pizza Couple) विवादों में घिर गया है. जालंधर में कुल्हड़ पिज्जा कपल की दुकान पर बुड्ढा दल से आए निहंग मान सिंह भारी कई निहंगों समेत पहुंचे, जहां उन्होंने भारी हंगामा कर कुल्हड़ पिज्जा कपल का जमकर विरोध किया.  इस घटना की जानकारी जैसे ही थाना 4 की पुलिस को मिली वह मौके पर पहुंच गई.
दरअसल, निहंग सिंह ने मांग की कुल्हड़ पिज्जा कपल 
 द्वारा वायरल हुई अश्लील वीडियो को लेकर बच्चों पर गलत असर पड़ रहा है. गलती से अपनी पर्सनल वीडियो शेयर करने का दावा करने वाला कुल्हड़ पिज्जा कपल पर निहंग सिंह ने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि कपल अब नाच गाने वाले वीडियो बना सिख धर्म की तोहीन कर रहा है. कपल नाच गाना कर पग का अपमान कर रहे हैं. ऐसे में बुड्डा दल ने मांग की वह पगड़ी वापस करें. वह पगड़ी पहन कर इस तरह की नाच गाने वाली वीडियो नहीं बना सकते हैं.


कुल्हड़ पिज्जा कपल ने किया सिखों का अपमान

निहंग सिंह ने कहा की कुल्हड़ पिज्जा कपल पर अभी तक इन पर कोई मामला क्यों नहीं दर्ज किया गया हैं. उन्होंने कहा कि अगर पुलिस को पता लग गया हैं, कि वीडियो कुल्हड़ पिज्जा कपल द्वारा ही वायरल की गई थी तो उनके खिलाफ क्यों कार्रवाई नहीं की गई. उन्होंने कहा कि कुल्हड़ पिज्जा कपल अब अपने बच्चे को वीडियो में लाकर वीडियो बनाने लग गया है. उन्होंने कहा कि कुल्हड़ पिज्जा कपल सिख का अपमान किया जा रहा है, जोकि गलत है.

वीडियो नहीं किया डिलीट तो लेंगे सख्त एक्शन

निहंगों ने कहा कि अगर वह वीडियो डिलीट नहीं करता तो उसके खिलाफ वह सख्त एक्शन लेंगे. निहंगों ने कहा कि वह जेल जाने से नहीं डरते, वह इस मामले को लेकर रोष जाहिर रखेंगे. उन्होंने कहा थाना डिवीजन नंबर 4 के प्रभारी ने उन्हें कुल्हड़ पिज्जा कंपल के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है. पुलिस ने उनसे 3 दिनों का समय लिया है.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow