जानिए हरियाणा में किस तर्ज पर होंगी पुलिस विभाग में भर्तियां, HSSC के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने किया खुलासा

Aug 18, 2024 - 13:50
 15
जानिए हरियाणा में किस तर्ज पर होंगी पुलिस विभाग में भर्तियां, HSSC के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने किया खुलासा
जानिए हरियाणा में किस तर्ज पर होंगी पुलिस विभाग में भर्तियां, HSSC के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने किया खुलासा

चंद्रशेखऱ धरणी, चंडीगढ़:

हरियाणा स्टाफ सलेक्शन कमिशन के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने बताया कि प्रदेश में अभी HSSC ग्रुप 56 और 57 की परीक्षा चल रही है। कल ग्रुप 56 की परीक्षा हुई, जिसमे 15 हजार के आसपास अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया। आज ग्रुप 57 की परीक्षा में लगभग 57 हजार अभ्यर्थी हिस्सा ले रहे है। कुल मिलाकर दो दिनों में लगभग 40 हजार अभ्यर्थी ग्रुप 56 और 57 की परीक्षा कुछ दे चुके  और कुछ दे रहे है। ग्रुप 57 की परीक्षा कुल 6 जिलों में संचालित हो रही है, जिसमे पंचकूला, अंबाला, कुरुक्षेत्र, करनाल, पानीपत और यमुनानगर शामिल है। 

इसके अतिरिक्त कुछ सेंटर्स को हमने रिजर्व रखा हुआ है। सारी परीक्षाएं स्मूथली चल रही है। इसके इलावा हमने 16 अगस्त को पुलिस विभाग और स्पोर्ट्स कोटे के तहत अन्य विभागों में भर्ती का विज्ञापन भी जारी किया है। जिनकी परीक्षाएं भी इसी तर्ज पर ली जाएगी। उन्होंने बताया कि हमारा लक्ष्य है कि जल्द ही 50 हजार भर्तियां कंडक्ट करवाकर उनकी ज्वाइनिंग करवाई जाए। अभी तक हम 12 हजार ज्वाइनिंग करवा चुके है, इसमें 7500 के करीब टीजीटी अध्यापक है और 4 हजार के करीब ग्रुप डी की पोस्टें है।

कार्रवाई के लिए लिखा पत्र

हिम्मत सिंह ने बताया कि कुछ यूट्यूबर्स जो कोर्ट की जजमेंट पर कमेंट करते है, कुछ भ्रामक खबरे फैलाते है, जबिक आयोग की तरफ से ऐसी कोई जानकारी सांझा नहीं की जाती, जिसके बाद यूट्यूबर्स के भ्रामक प्रचार की बजह से प्रदेश के जिलों से बच्चे HSSC दफ्तर पहुंच जाते है। जिस वजह से काम भी नहीं हो पाता। जिसके बाद हमने डीजीपी और शिक्षा विभाग के एसीएस को पत्र लिखकर कहा है कि इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। 3 लोगों के खिलाफ हमने शिकायत दी है उनपर उचित कार्रवाई की जाएगी। 

एक परिवार के 3 को नौकरी

हिम्मत सिंह ने बताया कि टीजीटी के अंतर्गत एक ही परिवार के तीन भाइयों की एक हो समय में नौकरियां लगी है। इस प्रकार के बहुत से अन्य उदाहरण और भी है। इससे HSSC की पारदर्शिता का भी पता लगता है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow