हरियाणा के चुनावी रण में उतरेगा ये पहलवान, भाजपा से गोहाना सीट से मांगा टिकट

ओलंपिक पदक विजेता पहलवान योगेश्वर दत्त सितंबर 2019 में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए थे। भाजपा नेता और पहलवान योगेश्वर दत्त ने बीते शुक्रवार को हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 लड़ने की इच्छा जाहिर की।

Aug 31, 2024 - 13:02
 37
हरियाणा के चुनावी रण में उतरेगा ये पहलवान, भाजपा से गोहाना सीट से मांगा टिकट

ओलंपिक पदक विजेता पहलवान योगेश्वर दत्त सितंबर 2019 में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए थे। भाजपा नेता और पहलवान योगेश्वर दत्त ने बीते शुक्रवार को हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 लड़ने की इच्छा जाहिर की। उन्होंने कहा है कि वे इस चुनाव में गोहाना विधानसभा सीट से लड़ना चाहते हैं। बता दें कि हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 की तारीखों की घोषणा हो चुकी है, जिसमें मतदान 1 अक्टूबर को और परिणाम 4 अक्टूबर 2024 को घोषित किए जाएंगे। 

दो बार मिल चुकी है हार 

बता दें कि लंदन ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता योगेश्वर दत्त ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि "हमने मुख्यमंत्री और केंद्रीय नेतृत्व को अपनी इच्छा जताई है कि हम गोहाना से चुनाव लड़ना चाहते हैं। मैंने पहले भी भाजपा से चुनाव लड़ा है, और इस बार मैं चाहता हूं कि मुझे गोहाना से चुनाव लड़ने का मौका मिले।" वहीं, योगेश्वर दत्त को 2020 में बड़ौदा विधानसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार इंदु राज नरवाल ने हार मिली थी। इससे पहले भी दत्त साल 2019 में भी कांग्रेस के तीन बार के विजेता कृष्ण हुड्डा से सीट हार गए थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow