कांग्रेस प्रत्याशी बुल्लेशाह पर उद्योगपतियों ने जताया विश्वास, कह डाली बड़ी बात

विधानसभा चुनाव में प्रचार के दौरान नेताओं की ओर से किए जाने वाले वादों को लेकर अब जनता भी अपनी राय तय करने के साथ ही उम्मीदवारों का पूर्व का रिकॉर्ड भी चेक करने लगी है। इसी कड़ी में पानीपत में एक सभा में पहुंचे कांग्रेस के शहरी सीट से प्रत्याशी वरिंदर शाह को लेकर युवा उद्यमी ने बड़ी बात कही।

Sep 27, 2024 - 09:12
 21
कांग्रेस प्रत्याशी बुल्लेशाह पर उद्योगपतियों ने जताया विश्वास, कह डाली बड़ी बात
कांग्रेस प्रत्याशी बुल्लेशाह पर उद्योगपतियों ने जताया विश्वास, कह डाली बड़ी बात
Advertisement
Advertisement

चंद्रशेखर धरणी, चंडीगढ़:

विधानसभा चुनाव में प्रचार के दौरान नेताओं की ओर से किए जाने वाले वादों को लेकर अब जनता भी अपनी राय तय करने के साथ ही उम्मीदवारों का पूर्व का रिकॉर्ड भी चेक करने लगी है। इसी कड़ी में पानीपत में एक सभा में पहुंचे कांग्रेस के शहरी सीट से प्रत्याशी वरिंदर शाह को लेकर युवा उद्यमी ने बड़ी बात कही। पानीपत के युवा उद्यमी जवाहर भाटिया ने कांग्रेस उम्मीदवार वरिंदर शाह पर विश्वास जताते हुए कहा कि वह (वरिंदर शाह) जो कहते हैं, उसे पूरा करके दिखाते हैं। यदि वह सरकार को हिस्सा ना भी हो तब भी हमेशा अपनी कहीं बात को उन्होंने पूरा करने का काम किया है। 

उन्होंने कहा कि वह (वरिंदर शाह) हमेशा लोगों के मददगार रहे हैं। वह हमेशा जनता के लिए हर समय उपलब्ध रहते हैं। खुद एक उद्योगपति होने के कारण वह उद्योगपतियों की समस्याओं को अच्छे से जानते है। उद्योगिक क्षेत्र होने के कारण सबसे ज्यादा टैक्स पानीपत से दिया जाता है। इसलिए पानीपत का विकास सबसे जरूरी है। उन्होंने कहा कि वरिंदर शाह (बुल्लेशाह) ने हमेशा अपना वादा पूरा किया है। अब वह पानीपत में मेट्रो लाने की बात कह रहे हैं। इसके अलावा सरकार आने पर किसी अधिकारी की ओर से लिए जाने वाले पैसे को खुद लेने की बात कह रहे है, जोकि एक बहुत बड़ी एश्योरेंस है।

जवाहर भाटिया ने कहा कि किसी भी शहर और प्रदेश के विकास के लिए जरूरी है कि सरकार की ओर से उद्योगपतियों को परेशान नहीं किया जाएगा, क्योंकि उद्योगपति सबसे ज्यादा रोजगार देता है। अगर उनकी फैक्ट्रियां फले-फूलेंगी तो वह खुद ही यूथ को काम देंगे, लेकिन यदि बिजनेसमैन को परेशान किया जाएगा या फिर उन्हें कोई सुविधा नही मिलेगी तो वह कैसे आगे बढ़ सकते हैं। केवल उद्योग के जरिए ही यूथ और गरीब जनता को काम दिया जा सकता है। इसलिए उन्हें वरिंदर शाह के वादों पर पूरा यकीन है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow