IND vs SL 3rd T20I: श्रीलंका के खिलाफ आज क्लीन स्वीप करने उतरेगी भारतीय टीम, सूर्या रचेंगे इतिहास?

IND vs SL: भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला आज खेला जाएगा। यह मैच पल्लेकेल इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से खेला जाएगा। श्रीलंका के खिलाफ शुरुआती दोनों मुकाबले जीतकर भारतीय टीम ने पहले ही सीरीज पर 2-0 से कब्जा जमा लिया है।

Jul 30, 2024 - 12:16
 12
IND vs SL 3rd T20I: श्रीलंका के खिलाफ आज क्लीन स्वीप करने उतरेगी भारतीय टीम, सूर्या रचेंगे इतिहास?
श्रीलंका के खिलाफ आज क्लीन स्वीप करने उतरेगी भारतीय टीम, सूर्या रचेंगे इतिहास?

IND vs SL 3rd T20I: भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबला आज पल्लेकेले के पल्लेकेले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय टीम 3 मैचों की इस टी20 सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना चुकी है। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम ने सीरीज के पहले दोनों मुकाबलों में एकतरफा जीत दर्ज की थी और आज भारत की टीम श्रीलंका को क्लीन स्वीप करने के इरादे से मैदान में उतरेगी। 

पिछले मुकाबले में भारत के उपकप्तान शुभमन गिल को गर्दन में दर्द के कारण प्लेइंग-11 से बाहर होना पड़ा था और उनकी जगह संजू सैमसन को खेलने का मौका दिया गया था। हालांकि संजू उस मौके को भुना नहीं पाए और पहली ही गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। आज के मैच में गिल के फिट होकर मैदान पर उतरने की उम्मीद है। जिससे संजू एक बार फिर प्लेइंग-11 से बाहर हो जाएंगे। 

सीरीज जीत चुका है भारत 

श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के शुरुआती दोनों मुकाबले जीतकर भारतीय टीम ने पहले ही सीरीज पर 2-0 से कब्जा जमा लिया है। भारतीय टीम ने 27 जुलाई को टी20 सीरीज का पहला मैच 43 रनों से जीता था और उसके अगले ही दिन दूसरा मुकाबला 7 विकेट से अपने नाम कर सीरीज पर कब्जा कर लिया। 

अब अगर भारतीय टीम आज इस टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला भी जीत जाती है, तो वह श्रीलंका को उसी के घर में 3 मैचों की टी20 सीरीज में पहली बार क्लीन स्वीप करेगी। इसलिए आज सूर्यकुमार यादव के लिए श्रीलंका की धरती पर इतिहास रचने का सुनहरा मौका है। बतौर फुल टाइम कप्तान सूर्या की यह पहली टी20 सीरीज है। वहीं नए हेड कोच गौतम गंभीर की भी यह पहली सीरीज है। 

भारत की संभावित प्लेइंग-11

यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल , सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रियान पराग, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई और मोहम्मद सिराज

श्रीलंका की संभावित प्लेइंग-11

पथुम निसंका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कुसल परेरा, कामिंदु मेंडिस, चरिथ असलंका (कप्तान), वानिंदु हसारंगा, दासुन शनाका, महीश तीक्ष्णा, मथीशा पथिराना, असिथा फर्नांडो और रमेश मेंडिस

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow